कांग्रेस करती है गरीबों की राजनीति, दूसरे दल अमीरों की : राहुल
Advertisement
trendingNow171648

कांग्रेस करती है गरीबों की राजनीति, दूसरे दल अमीरों की : राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां गरीबों की राजनीति करती है वहीं अन्य दल अमीरों की राजनीति में उलझे हुए हैं।

fallback

कुक्षी (मध्य प्रदेश): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां गरीबों की राजनीति करती है वहीं अन्य दल अमीरों की राजनीति में उलझे हुए हैं। राहुल गांधी ने तालनपुर मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का सपना गरीब, दलित तथा आदिवासियों का उत्थान करना है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की संप्रग सरकार जब खाद्य सुरक्षा विधेयक लेकर आई तो विपक्ष ने सवाल उठाया था कि इसके क्रियान्वयन के लिये राशि कहां से आयेगी। उन्होने कहा कि सरकार जानती है कि इस महत्वपूर्ण योजना के लिये राशि कहां से आनी है।
उन्होंने कहा कि देश में अमीरों एवं गरीबों के बीच एक बडी दीवार है और हम इस दीवार को गिराना चाहते हैं। उन्होने मध्यप्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह आदिवासियों के कल्याण की योजनाओं पर व्यय होने वाली बजट की राशि को कम कर रही है और उसे प्रदेश में केवल अमीरों की ही चिंता शेष रह गई है।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस देश में सडक निर्माण और बिजली उत्पादन चाहती है लेकिन सडक निर्माण और बिजली देने मात्र से गरीब का पेट नहीं भरा जा सकता है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश और समाज में सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है जबकि विपक्षी दल लोगों को बांटने में विश्वास करते हैं। (एजेंसी)

Trending news