Trending Photos
ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली के एक लड़के प्रतीक वर्मा ने अपने पिता से मजाक करने का प्लान बनाया । यह मजाक यू-ट्यूब पर सुपर-डुपर हिट हो गया। प्रतीक ने अपने कमरे में एक कैमरा लगा दिया और रिकॉर्डिंग ऑन कर दी। जैसे ही उसके पापा आए तो उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड प्रेगनेंट हो गई है।
यह मजाक इस कदर हिट हुआ कि वायरल हो गया। यूट्यूब पर यह विडियो अपलोड हुआ तो काफी हिट हो गया। एक ही हफ्ते में 8 लाख से ज्यादा लोग इस विडियो का देख चुके हैं।
यह पूरा आइडिया था दिल्ली के 20 वर्षीय प्रतीक वर्मा का था। अपने पापा सुंदर वर्मा से मजाक करने के लिए उसने विडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर कैमरा को कही छिपा दिया था।
प्रतीक ने जैसे ही अपने पापा से कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड प्रेगनेंट हो गई है। तो उसके पापा गुस्से से बेकाबू हो गए और ताबड़तोड़ प्रतीक की पिटाई शुरू कर दी। प्रतीक ने जब देखा कि मामला बाहर जा रहा था तो उसने कैमरा दिखाकर झूठ और मजाक का राज खोला। प्रतीक ने भेद खोला और बताया कि वह मजाक कर रहा था। यह फनी वीडियो यूट्यूब पर खूब पॉपुलर हो रहा है।
देखिए वीडियो