केजरीवाल का शीला पर वार, CWG घोटाले की जांच के दिए आदेश
Advertisement

केजरीवाल का शीला पर वार, CWG घोटाले की जांच के दिए आदेश

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

fallback

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कॉमनवेल्‍थ घोटाले में नई एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो को केस दर्ज कर जांच करने को कहा गया है। एफआईआर में तत्‍कालीन सीएम शीला दीक्षित और उनके पीडब्ल्यूडी मंत्री का नाम शामिल हो सकता है। मामला लाइट खरीद से जुड़ा है जिसमें कॉन्ट्रेक्ट नियमों की अनदेखी हुई। बतौर सीएम शीला दीक्षित ने ही इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी।
गौर हो कि वर्ष 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान दिल्ली में स्ट्रीट लाइट की खरीद हुई थी, जिसमें घोटाला सामने आया था। आरोप है कि बाजार दाम से अधिक मूल्य पर ये लाइटें खरीदी गईं थीं।
आरोप हैं कि पांच से छह हजार रूपए में मिलने वाली लाइट 27 हजार रूपए में खरीदी गई। सूत्रों के मुताबिक एमसीडी अधिकारियों के खिलाफ भी एफआईर दर्ज होगी। अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार के वक्त से कहते आ रहे हैं कि वह शीला दीक्षित के खिलाफ जांच बिठाएंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news