बहुगुणा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
Advertisement
trendingNow177395

बहुगुणा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

नेतृत्व परिवर्तन को लेकर महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

देहरादून : नेतृत्व परिवर्तन को लेकर महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बीच ऐसे संकेत हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री के पद की दौड़ में केंद्रीय मंत्री हरीश रावत सबसे आगे हैं ।
राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन जाने से कुछ ही देर पहले बहुगुणा ने कहा कि वह पार्टी आलाकमान के निर्देश पर इस्तीफा दे रहे हैं।
उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और राजनीतिज्ञ बहुगुणा ने संवाददाताओं को बताया ‘पार्टी आलाकमान के आदेशानुसार मैं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। कल विधायकों की एक बैठक होगी और मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत करने के उद्देश्य से वह सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करें।’ (एजेंसी)

Trending news