दिल्ली में कचरे के डिब्बे में मिला नवजात बच्ची का शव, केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश
Advertisement

दिल्ली में कचरे के डिब्बे में मिला नवजात बच्ची का शव, केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली के जनकपुरी के चानन देवी अस्‍पताल में नवजात बच्‍ची के शव को कूड़ेदान में फेंके जाने का मामला सियासी रंग लेता जा रहा है।

fallback

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली स्थित माता चानन देवी अस्पताल परिसर के बाहर खड़े एक जैविक कचरे के ट्रक में एक नवजात बच्ची का शव मिला। माना जाता है कि इस शव को माता चानन देवी अस्पताल के शवगृह में संरक्षित किया गया था। बाद में दिल्ली सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया, ‘दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह पूरी तरह से गलत है। यह मानवता के खिलाफ है और मैंने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।’
गौर हो कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सतेंद्र जैन विवादों में घिर गए हैं। मीडियाकर्मियों ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सतेंद्र जैन से पूछा कि वह इस मामले में अस्‍पताल पर क्‍या कार्रवाई करेंगे तो उन्‍होंने कहा कि यह घटना निजी अस्‍पताल में हुई है और इस बारे में वहां के एमएस व एमडी से जाकर सवाल पूछें। यही नहीं स्वास्थ्य मत्री ने अपने सचिव को डांट लगाई और कहा कि मीडिया को अंदर क्यों आने दिया।
इस बच्‍ची के शव को उसके परिजन शवदाह गृह में छोड़कर गए थे, लेकिन जब अगले दिन सुबह वे शव लेने के लिए आए, तो अस्‍पताल कर्मचारियों को नहीं पता था कि शव कहां है। इसके बाद परिजन खुद शव खोजने में जुट गए और उन्‍हें बच्‍ची का शव अस्‍पताल के कूड़ेदान में मिला। देर रात इस बच्ची की मौत हो गई थी। और उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने बच्ची का शव कूड़ेदान में फेंक दिया। इस कूड़ेदान को ट्रक उठाकर ले जा रहा था। उसके बाद परिवारवालों ने ट्रक से बच्ची को निकाला। परिजनों का कहना है कि वह लापरवाही करने वाले डाक्‍टरों और अस्‍पताल के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने मामले की जांच करवाने की बात कही है।

Trending news