इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट से पाकिस्तान को अराजकता और गृहयुद्ध से बचाने की अपील की
Advertisement

इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट से पाकिस्तान को अराजकता और गृहयुद्ध से बचाने की अपील की

पाकिस्तान सरकार की ओर से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के साथ इमरान खान ने आज सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि वह देश को अराजकता से बचाए क्योंकि वह गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है।

इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट से पाकिस्तान को अराजकता और गृहयुद्ध से बचाने की अपील की

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार की ओर से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के साथ इमरान खान ने आज सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि वह देश को अराजकता से बचाए क्योंकि वह गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान ने धरने में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है और चेतावनी दी कि अगर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के रोकती है तो हिंसक क्रांति होगी।

इमरान खान और मौलाना ताहिर उल कादरी के नेतृत्व में बीते 14 अगस्त को सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शरीफ के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इमरान ने प्रधान न्यायाधीश नसीरूल मुल्क से आग्रह किया कि वह इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश को लागू करने का आदेश दें।

Trending news