ओबामा की नजर में अफगानिस्तान लोकतांत्रिक हस्तांतरण के लिए तैयार
Advertisement
trendingNow1228301

ओबामा की नजर में अफगानिस्तान लोकतांत्रिक हस्तांतरण के लिए तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि यदि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार अंतरराष्ट्रीय देखरेख में कराए जा रहे मतपत्र ऑडिट के नतीजों पर सहमत होते हैं तो अफगानिस्तान अपने इतिहास के सत्ता के पहले लोकतांत्रिक हस्तांतरण का गवाह बनेगा।

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि यदि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार अंतरराष्ट्रीय देखरेख में कराए जा रहे मतपत्र ऑडिट के नतीजों पर सहमत होते हैं तो अफगानिस्तान अपने इतिहास के सत्ता के पहले लोकतांत्रिक हस्तांतरण का गवाह बनेगा।

ओबामा ने कहा कि अफगानी लोगों और उन दोनों उम्मीदवारों के साहस को धन्यवाद, जो अंतरराष्ट्रीय देखरेख में कराए जाने वाले समग्र ऑडिट के नतीजों को मानने के लिए सहमत हुए हैं। मैंने इन दोनों से पिछले सप्ताह बातचीत की। यह ऑडिट एकीकृत सरकार बनाने के लिए सभी मतों की समीक्षा करेगा।

उन्होंने कहा, यदि वे अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहते हैं तो अफगानिस्तान देश के पूरे इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्तातंरण का गवाह बनेगा। विदेश मंत्री जॉन कैरी की ओर से संक्षिप्त विवरण मिलने के कुछ ही समय बाद ओबामा ने कहा कि यह प्रगति एकीकृत अफगानिस्तान को प्रथम स्थान पर रखने वाले दोनों उम्मीदवारों, मतदान करने के लिए खतरों का सामना करने वाले लाखों अफगान नागरिकों, बहुत अधिक त्याग करने वाले अमेरिकी सैनिकों और नागरिकों को सम्मान देगी।

उन्होंने कहा कि यह प्रगति हमें यह याद दिलाती है कि अफगानिस्तान में हमारा सैन्य अभियान इस साल खत्म हो रहा है, लेकिन एक संप्रभु, एकीकृत ओर लोकतांत्रिक अफगानिस्तान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे इस संकल्प के साथ बनी रहेगी कि अफगानिस्तान के भीतर मौजूद आतंकियों से कभी भी अमेरिकियों को दोबारा खतरा न हो। ओबामा का यह बयान अफगानिस्तान के स्वतंत्र निर्वाचन आयोग द्वारा मतों के ऑडिट की प्रक्रिया शुरू करने के बाद आया है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि ऑडिट का उद्देश्य चुनावों को अंतिम रूप देना और इसमें शामिल हुए लाखों अफगान नागरिकों को सम्मान देना है।

Trending news