सउदी अरब में पाकिस्तानी तस्कर का सिर कलम
Advertisement
trendingNow177828

सउदी अरब में पाकिस्तानी तस्कर का सिर कलम

सउदी अरब के गृहमंत्रालय ने बताया कि अधिकारियों ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक और हत्या के दोषी एक सउदी नागरिक का आज सिर कलम कर दिया।

रियाद : सउदी अरब के गृहमंत्रालय ने बताया कि अधिकारियों ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक और हत्या के दोषी एक सउदी नागरिक का आज सिर कलम कर दिया। इसके साथ ही राज्य की ओर से मौत की सजा पाने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई। सरकारी संवाद समिति ‘एसपीए’ ने मंत्रालय की ओर से जारी बयान के हवाले से लिखा है कि मोहम्मद अशरफ रमजान को हेरोइन की तस्करी का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया लेकिन उसने मादक पदार्थ को निगल लिया। उसे रियाद में मौत की सजा दी गई।
मंत्रालय की ओर से जारी एक अन्य बयान के अनुसार, सउदी नागरिक सलमान सुबायखी की हत्या को दोषी पाए जाने के बाद असिर क्षेत्र में तुर्की अहमद अल-सलामी का सिर कलम कर दिया गया। एएफपी की जानकारी के अनुसार सउदी अरब में 2013 में मौत की सजा के तहत 78 लोगों का सिर कलम किया गया था। (एजेंसी)

Trending news