बादल के खिलाफ मानवाधिकार हनन का मामला खारिज
Advertisement
trendingNow172377

बादल के खिलाफ मानवाधिकार हनन का मामला खारिज

अमेरिका की एक अदालत ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ मानवाधिकार हनन के एक मामले को इस आधार पर खारिज कर दिया है कि एक सिख समूह ने बादल को उचित तरीके से अदालती समन पेश नहीं किया।

न्यूयार्क : अमेरिका की एक अदालत ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ मानवाधिकार हनन के एक मामले को इस आधार पर खारिज कर दिया है कि एक सिख समूह ने बादल को उचित तरीके से अदालती समन पेश नहीं किया।
शिकागो में अमेरिकी अपील अदालत ने सिख फोर जस्टिस द्वारा मंगलवार को बादल के खिलाफ दाखिल मामले को खारिज कर दिया। जज रिचर्ड पोसनर द्वारा दिया गया आदेश अभी भी एसएफजे को बादल के खिलाफ फिर से याचिका दाखिल करने की अनुमति देता है। एसएफजे ने कहा कि वह इस मामले में अपील अदालत के फैसले की समीक्षा के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जाएगा। (एजेंसी)

Trending news