Trending Photos
ब्रसेल्स : उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव एंडर्स फोग रैस्मुसेन ने कहा है कि खाड़ी देशों से पश्चिमी देशों में तेल निर्यात का मुख्य रणनीतिक मार्ग स्ट्रेट ऑफ हॉर्मुज खुला रहना चाहिए। उन्होंने इस मार्ग को लेकर ईरान से जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार करने के लिए कहा है।
रैस्मुसेन ने नाटो मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है कि स्ट्रेट ऑफ हॉर्मुज जलमार्ग से ऊर्जा आपूर्ति लगातार जारी रहे। ईरानी अधिकारियों का कर्तव्य है कि वे एक जिम्मेदार अंतर्राष्ट्रीय देश बनें और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक काम करे।
उन्होंने ब्रसेल्स में तुर्की के विदेश मंत्री अहमट डेवुटोग्लू से मुलाकात के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं जोर देकर यह भी कहना चाहता हूं कि नाटो का इस मामले में दखल देने का कोई इरादा नहीं है। हाल के कुछ दिनों में ईरानी सरकार और सैन्य अधिकारियों ने धमकी दी थी कि यदि पश्चिम ने ईरान के तेल निर्यात को निशाना बनाते हुए उस पर प्रतिबंध लगाए तो वह स्ट्रेट ऑफ हॉर्मुज को बंद कर देगा।
(एजेंसी)