‘पेज’ कार्यक्रम बंद करने की घोषणा
Advertisement
trendingNow1194

‘पेज’ कार्यक्रम बंद करने की घोषणा

अमेरिकी कांग्रेस ने करीब 200 साल पुरानी एक परंपरा ‘पेज’ कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा की है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन अध्यक्ष जॉन बोएनर और सदन में डेमेाक्रेट नेता नैंसी पेलोसी ने कार्यक्रम की अधिक लागत और उन्नत तकनीक को इसके बंद होने की वजह बताई.

वाशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस ने करीब 200 साल पुरानी एक परंपरा ‘पेज’ कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा की है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन अध्यक्ष जॉन बोएनर और सदन में डेमेाक्रेट नेता नैंसी पेलोसी ने कार्यक्रम की अधिक लागत और उन्नत तकनीक को इसके बंद होने की वजह बताई.

एक संयुक्त वक्तव्य में उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के इतिहास में पेज ने जो विलक्षण भूमिका निभाई है उसकी हम बेहद सराहना करते हैं. यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन अनिवार्य हो गया था.’ कानून निर्माताओं ने कहा कि हर पेज के लिए प्रति स्कूल करदाताओं के 69,000 अमेरिकी डॉलर से 80,000 अमेरिकी डॉलर लगते हैं जो कि सबसे महंगे अमेरिकी बोर्डिंग स्कूल, ज्यादातर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से भी ज्यादा है.

Trending news