Adani Group: 4000 करोड़ के ऑर्डर के बाद रॉकेट बने अडानी की इस कंपनी के शेयर, 7 फीसदी चढ़ा स्टॉक
Advertisement
trendingNow11834726

Adani Group: 4000 करोड़ के ऑर्डर के बाद रॉकेट बने अडानी की इस कंपनी के शेयर, 7 फीसदी चढ़ा स्टॉक

Gautam Adani News: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने बताया है कि कंपनी को आज महान एनर्जी लिमिटेड (इसको पहले Essar Power MP Ltd के नाम से जाना जाता था) से एक ऑर्डर मिला है, जिसके बाद में अडानी पावर और भेल के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है. 

Adani Group: 4000 करोड़ के ऑर्डर के बाद रॉकेट बने अडानी की इस कंपनी के शेयर, 7 फीसदी चढ़ा स्टॉक

Adani Group News: आज के कारोबार में अडानी पावर के शेयरों (Adani Power Ltd share price) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. आज कंपनी का स्टॉक 7.32 फीसदी की बढ़त के साथ 326.90 के लेवल पर क्लोज हुआ है. आज लगातार तीसरे दिन कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है. पिछले 5 कारोबारी दिनों में अडानी का ये शेयर 17.44 फीसदी तक बढ़ चुका है. बीएसई पर आज लगभग 37.73 लाख शेयरों का आदान-प्रदान हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि अडानी के इस शेयर में आखिर क्यों इतनी तेजी आ रही है-

कंपनी को मिला 4000 करोड़ का ऑर्डर
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने बताया है कि कंपनी को आज महान एनर्जी लिमिटेड (इसको पहले Essar Power MP Ltd के नाम से जाना जाता था) से एक ऑर्डर मिला है. महान एनर्जी अडानी पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. कंपनी को 4000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. 

अडानी ग्रुप ने दी ये जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BHEL मध्य प्रदेश के बंधौरा में स्थित महान एनर्जी लिमिटेड की 2×800 मेगावाट बिजली परियोजना के बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर और पर्यवेक्षण, निर्माण और कमीशनिंग जैसे इक्विपमेंट की आपूर्ति करेगा. हाल ही में, अडानी ग्रुप की बिजली शाखा ने स्पष्ट किया कि वह अपने निवेश के लिए अबू धाबी नेशनल एनर्जी कंपनी पीजेएससी (TAQA) के साथ किसी भी चर्चा में शामिल नहीं है।

6 महीने में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ा स्टॉक
इस साल फरवरी की शुरुआत में हिंडनबर्ग रिसर्च के हमले के बाद शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली थी. फिलहाल अब कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. पिछले एक महीने में कंपनी का स्टॉक 37.35 फीसदी यानी 88.90 रुपये तक बढ़ गया है. इसके अलावा पिछले 6 महीने में कंपनी का स्टॉक 101.23 फीसदी यानी 164.45 रुपये तक चढ़ गया है. 

पहली तिमाही में कैसा रहा कंपनी का रिजल्ट?
कंपनी ने 30 जून, 2023 (Q1 FY24) को समाप्त हुई पहली तिमाही में अच्छा नेट प्रॉफिट कमाया था. पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 83.30 फीसदी बढ़कर  8,759 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं, पिछले साल की इस अवधि में यह 4,780 करोड़ रुपये था. अडानी पावर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में उसका कुल राजस्व 16.80 फीसदी बढ़कर 18,109 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, एक साल पहले यह 15,509 करोड़ था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news