Investment Tips: अप्रैजल का मिल गया है पैसा तो यहां करें निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न
Advertisement
trendingNow11687602

Investment Tips: अप्रैजल का मिल गया है पैसा तो यहां करें निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न

Saving: अप्रैजल में कर्मचारियों को बोनस भी दिया जाता है. जिसके कारण लोगों के पास एक अच्छी अमाउंट आ जाती है. ऐसे में अप्रैजल के पैसे को सही जगह पर इंवेस्ट भी किया जा सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपका भी अप्रैजल हो चुका है जो आप कहां-कहां पर इंवेस्टमेंट कर सकते हैं...

Investment Tips: अप्रैजल का मिल गया है पैसा तो यहां करें निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न

Investment: मार्च के बाद से कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों के अप्रैजल की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है. अप्रैजल के तहत लोगों को सैलरी हाइक मिलती है, जिससे उनके वेतन में इजाफा हो जाता है. इसके साथ ही अप्रैजल में कर्मचारियों को बोनस भी दिया जाता है. जिसके कारण लोगों के पास एक अच्छी अमाउंट आ जाती है. ऐसे में अप्रैजल के पैसे को सही जगह पर इंवेस्ट भी किया जा सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपका भी अप्रैजल हो चुका है जो आप कहां-कहां पर इंवेस्टमेंट कर सकते हैं...

म्यूचुअल फंड
अप्रैजल में मिलने पैसे को म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट किया जा सकता है. इसके लिए कोई अच्छा फंड देखें, जिसका रिकॉर्ड बढ़िया रहा हो और मंथली एसआईपी बनवाकर निवेश शुरू कर दें. लॉन्ग टर्म में इसका अच्छा फायदा मिलेगा. साथ ही इसमें सालाना आधार पर रिटर्न मिलता रहता है.

आरडी
बैंक में आरडी के जरिए सुरिक्षत निवेश किया जा सकता है. इसके तहत आपको हर महीने आरडी खाते में पैसा जमा करवाना होता है. इस अकाउंट पर लोगों को ब्याज भी दिया जाता है. ऐसे में आरडी खाता भी इंवेस्टमेंट का बेहतर ऑप्शन हो सकता है. जो बैंक आरडी पर ज्यादा ब्याज दे, वहां आरडी खाता खुलवाया जा सकता है.

एफडी
एफडी भी सुरक्षित निवेश का एक विकल्प है. अगर एकमुश्त पैसा इंवेस्ट करना चाहते हैं तो एफडी में किया जा सकता है. एफडी में किया गया पैसा एक टाइम पीरियड के लिए लॉक हो जाता है और फिर मैच्योरिटी पर इसका ब्याज सहित भुगतान किया जाता है. इंवेस्टमेंट के लिए एफडी भी बढ़िया विकल्प है,

शेयर मार्केट
किसी बढ़िया कंपनी के शेयर भी अप्रैजल के पैसे से खरीदे जा सकते हैं. शेयर मार्केट स्टडी कर जिस बढ़िया कंपनी के शेयर के दाम फिलहाल गिरे हुए हैं, उसमें पैसा लगाकर लॉन्ग टर्म का इंवेस्टमेंट किया जा सकता है.

जरूर पढ़ें:                                                                 

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news