IKIO Lighting IPO: आपने भी लगाया था IPO में पैसा, तो चेक करें आपको मिले हैं कंपनी के शेयर्स या नहीं?
Advertisement
trendingNow11736293

IKIO Lighting IPO: आपने भी लगाया था IPO में पैसा, तो चेक करें आपको मिले हैं कंपनी के शेयर्स या नहीं?

IKIO Lighting IPO Allotment Status: इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के खाते में आज शेयर आ गए हैं. आप भी चेक कर सकते हैं कि आपको कंपनी के स्टॉक्स मिले हैं या फिर नहीं?

IKIO Lighting IPO: आपने भी लगाया था IPO में पैसा, तो चेक करें आपको मिले हैं कंपनी के शेयर्स या नहीं?

IKIO Lighting IPO Allotment: अगर आपने भी IKIO Lighting के आईपीओ में पैसा लगाया है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के खाते में आज शेयर आ गए हैं. आप भी चेक कर सकते हैं कि आपको कंपनी के स्टॉक्स मिले हैं या फिर नहीं? कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 से 8 जून तक ओपन था. इस आईपीओ को आखिरी दिन 66.29 गुना भरा गया था. बता दें अगर किसी निवेशक को एक लॉट मिली होगी तो उसके खाते में कंपनी के 52 शेयर्स आए होंगे. 

2 तरह से चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट
आज कंपनी ने आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया है. आप शेयरों के अलॉटमेंट को 2 तरीकों से चेक कर सकते हैं. आप पहले तो बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. 

1. KFintech लिंक से करें चेक- 
आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशक KFintech की वेबसाइट के जरिए अपने शेयर्स का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक kprism.kfintech.com/ipostatus पर भी विजिट कर सकते हैं. 

2. BSE की वेबसाइट के जरिए भी कर सकते हैं चेक-
>> आपको ऑफिशियल लिंक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करना है.
>> इसके बाद में आपको इक्विटी ऑप्शन पर क्लिक करना है. 
>> अब आपको इश्यू के नाम को सलेक्ट करना है. 
>> यहां पर आपको IKIO Lighting Ltd को सलेक्ट करना होगा. 
>> अब आपको एप्लीकेशन नंबर और पैन कार्ड की डिटेल्स फिल करनी है. 
>> इसके बाद में आपको I am not a Robot पर क्लिक करना है. 
>> अब IKIO Lighting के शेयर अलॉटमेंट की जानकारी आ जाएगी.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
कंपनी ने बताया है कि आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल वह कर्ज का पेमेंट करने और कॉरपोरेट कामों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी कर्ज का पेमेंट करने के लिए 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी. इसके अलावा कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 जून को होगी. 

क्या है कंपनी का कारोबार
IKIO लाइटिंग कंपनी LED लाइटिंग सॉल्युशंस के प्रोडक्शन की दिग्गज कंपनी है. कंपनी का फोकस डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और LED प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. कंपनी के बनाए सभी प्रोडक्ट्स इसी के ब्रांड के जरिए ग्राहकों तक पहुंचती है. व‍ित्‍तीय वर्ष 2023 में कंपनी की कुल आमदनी 331.84 करोड़ रुपये रही. 

Trending news