Advertisement
trendingPhotos1491085
photoDetails1hindi

Share Market: बजट से पहले बाजार में गिरावट, रिलायंस के साथ ही इन बड़ी कंपनियों को लगा झटका

Stock Market में कई बड़ी कंपनियों के शेयर में भी भारी गिरावट देखने को मिली है, जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है. शेयर बाजार में गिरावट के कारण कई बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप गिर गया है.

1/6

Share Price: शेयर बाजार में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखी जा रही है. वहीं पिछले कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट भी देखने को मिली थी. इसका असर ये हुआ कि कई बड़ी कंपनियों के शेयर में भी भारी गिरावट देखने को मिली है, जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है. शेयर बाजार में गिरावट के कारण कई बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप गिर गया है. 

2/6

शेयर बाजार में मौजूद 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है और उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा है. गिरावट के बीच पिछले सप्ताह 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से 9 का बाजार पूंजीकरण संयुक्त रूप से 1,22,092.9 करोड़ रुपये नीचे आ गया. पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 843.86 अंक (1.36%) टूटा था. इस दौरान कई कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा.

3/6

10 में से सिर्फ एचडीएफसी बैंक ऐसी कंपनी रही जिसको फायदा हुआ. इसके अलावा बाकी 9 कंपनियों में गिरावट देखी गई. गिरने वाली कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, ICICI Bank और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं. वहीं रिलायंस में भी काफी गिरावट आई.

4/6

Reliance Industries Limited का मार्केट कैप नीचे आ गया है. Reliance का मार्केट कैप 29,767.66 करोड़ रुपये घटकर 17,35,405.81 करोड़ रुपये आ गया है. TCS के बाजार मूल्यांकन में 19,960.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई. ICICI Bank का मूल्यांकन 19,722.3 करोड़ रुपये घटकर 6,29,380.54 करोड़ रुपये पर आ गया.

5/6

वहीं इंफोसिस का मूल्यांकन 19,567.57 करोड़ रुपये घटकर 6,40,617.19 करोड़ रुपये आ गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,935.92 करोड़ रुपये घटकर 6,27,434.85 करोड़ रुपये आ गया. वहीं SBI का बाजार पूंजीकरण 11,735.86 करोड़ रुपये घटकर 5,38,421.83 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा भारती एयरटेल, अडाणी एंटरप्राइजेज और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट हुई.

6/6

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़