2030 तक समय सीमा से पहले 500 गीगावॉट र‍िन्‍यूएबल एनर्जी का लक्ष्य हासिल करेगा भारत
Advertisement
trendingNow11886891

2030 तक समय सीमा से पहले 500 गीगावॉट र‍िन्‍यूएबल एनर्जी का लक्ष्य हासिल करेगा भारत

मंत्री ने कहा कि भारत में 424 गीगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता है जिसमें से 180 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित है. अन्य 88 गीगावॉट पर काम जारी है. देश ने 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य रखा है.

2030 तक समय सीमा से पहले 500 गीगावॉट र‍िन्‍यूएबल एनर्जी का लक्ष्य हासिल करेगा भारत

Renewables Energy: केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि भारत 2030 की तय समय सीमा से पहले 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य हासिल कर लेगा. फिक्की के ‘इंडिया एनर्जी ट्रान्सिशन समिट 2023’ को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि कोविड-19 वैश्‍व‍िक महामारी की वजह से भारत ने दो वर्ष न गवाएं होते, तो देश ने अभी तक बिजली उत्पादन क्षमता को 50 प्रतिशत आरई गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बना लिया होता.

भारत का ऊर्जा बदलाव कार्यक्रम दुनिया में अग्रणी

मंत्री ने कहा कि भारत में 424 गीगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता है जिसमें से 180 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित है. अन्य 88 गीगावॉट पर काम जारी है. देश ने 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा, ‘ हम 2030 से पहले ही 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.’ सिंह ने कहा कि भारत का ऊर्जा बदलाव कार्यक्रम दुनिया में अग्रणी है.

आरई क्षमता वृद्धि दुनिया में सबसे तेज है. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला ने कहा कि भारत ने पिछले वित्तीय वर्ष (2022-23) में 15 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा जोड़ी, जिसे 2023-24 में 25 गीगावॉट और 2024-25 में 40 गीगावॉट तक बढ़ाया जाएगा.

Trending news