Antfin Holdings: दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के अनुसार, रेजिलिएंट को 10.30 प्रतिशत ब्लॉक का स्वामित्व व वोटिंग का राइट मिलेगा. शर्मा के स्वामित्व वाली विदेशी इकाई एंटफिन को वैकल्पिक रूप से कनवरटेबल डिबेंचर (OCD) जारी करेगी.
Trending Photos
Paytm Share Price: पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ऑफ-मार्केट ट्रांसफर के जरिये एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग्स बीवी से पेटीएम में 10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है. इस समझौते के बाद एंटफिन पेटीएम में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर नहीं रह जाएगा. लेन-देन की प्रक्रिया पूरी होने पर पेटीएम में विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी बढ़कर 19.42 प्रतिशत हो जाएगी. इसके बाद वह पेटीएम में सबसे बड़े शेयरधारक बन जाएंगे. दूसरी तरफ अब तक की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर एंटफिन का स्टेक घटकर 13.5 प्रतिशत रह जाएगा.
10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी का सौदा
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पेटीएम के शुक्रवार को बंद शेयर मूल्य 795.45 रुपये प्रति स्टॉक के अनुसार, एंटफिन से शर्मा ने हिस्सेदारी खरीद की डील 628 मिलियन डॉलर में की है. उनकी 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली विदेशी इकाई रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट यह टेकओवर करेगी. शर्मा और एंटफिन के बीच हुए समझौते के अनुसार, रेजिलिएंट को 10.30 प्रतिशत ब्लॉक का स्वामित्व व वोटिंग का राइट मिलेगा. शर्मा के स्वामित्व वाली विदेशी इकाई एंटफिन को वैकल्पिक रूप से कनवरटेबल डिबेंचर (OCD) जारी करेगी. इससे 10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी का आर्थिक मूल्य बनाए रखने की अनुमति मिलेगी.
कोई नकद भुगतान नहीं किया जाएगा
पेटीएम की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया कि इस लेनदेन के लिए कोई नकद भुगतान नहीं किया जाएगा. इसके अलावा विजय शेयर शर्मा सीधे या कोई गिरवी, गारंटी या अन्य मूल्य आश्वासन भी नहीं देंगे. इस सौदे के बाद पेटीएम के प्रबंधन नियंत्रण में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. शर्मा ही कंपनी के एमडी और सीईओ बने रहेंगे. मौजूदा बोर्ड पहले की ही तरह काम करता रहेगा. विजय शेयर शर्मा ने कहा कि मैं पिछले कई साल से एंट के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं.
पेटीएम के शेयर में जबरदस्त तेजी
इस डील की खबर मीडिया में आने के बाद पेटीएम के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में ही इसमें 11 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को 795.45 रुपये पर बंद हुआ पेटीएम का शेयर सोमवार सुबह 860.55 रुपये पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान इसने 887.55 रुपये के हाई लेवल को टच किया. हालांकि कुछ देर बार ही इसमें गिरावट देखी गई लेकिन ओवरऑल इस शेयर में करीब 7 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है.