नई दिल्लीः दिल्ली का चुनाव अब और दिलचस्प हो चला है. शुक्रवार को भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. दिल्ली के लिए चुनावी वादों में भाजपा ने कई बड़े ऐलान किए हैं. पानी और प्रदूषण की समस्या को ऊपर रखा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में वायु-जल प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है, हमारी केंद्र सरकार ने दोनों ही दिशा में बड़े काम किए जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी व भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 'संकल्प पत्र' जारी करते हुए। #DeshBadlaDilliBadlo pic.twitter.com/o8uaizwG7Q
— BJP (@BJP4India) January 31, 2020
हम अब दिल्ली की तकदीर बदलने वाले हैं. वादों में कॉलेज-स्कूल जाने वाली छात्राओं को साइकिल-स्कूटी देने का वादा भी शामिल है.
2 रुपये किलो आटा मिलेगा
घोषणा पत्र में रोटी, कपड़ा, मकान पर पहले ध्यान दिया गया है. इसमें दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, नई अधिकृत कॉलोनी के लिए डेवलपमेंट बोर्ड, व्यापारियों में एक साल में लीज़ होल्ड से फ्री होल्ड का काम पूरा, सीलिंग ना होने के लिए नियम और कानून में बदलाव, किराएदारों के हितों की रक्षा करना, जिनको गेंहू मिलती है उन्हें 2 रुपये किलो आटा, टैंकर माफिया से मुक्ति,
Union Minister and BJP leader Nitin Gadkari in Delhi: This year pollution in Delhi reduced following completion of eastern and western peripheral highways https://t.co/p8IQlbC4Xh
— ANI (@ANI) January 31, 2020
हर घर में नल से शुद्ध जल देने की योजना, सफाई कर्मचारियों को एरियर का भुगतान, दिव्यांग, विधवा ,बुजुर्ग और 1984 के दंगा पीड़ितो के पेंशन में वृद्धि, पुनर्वास कॉलोनियों को मालिकाना हक़ का वादा किया गया है.
EFFECTIVE PUBLIC DISTRIBUTION SYSTEM: Aata (wheat flour) will be provided to poor families at a subsidized rate of Rs. 2 per kilogram through the Public Distribution System.#DeshBadlaDilliBadlo pic.twitter.com/yfEQBmoqnS
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 31, 2020
शिक्षा पर भी लिया है वादा
केजरीवाल सरकार दिल्ली में शिक्षा में बदलाव की डुगडुगी बजवाती है. भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस मसले को शामिल किया है. इसके मुताबिक दिल्ली में 200 नए स्कूल खोलना, दिल्ली में 10 नए बड़े कॉलेज खोलना
कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी फ्री में देंगे. 9वीं क्लास में गए छात्रों को मुफ्त में साइकिल.
गरीब परिवार में बेटी के जन्म के वक्त अकाउंट खोलेंगे, 21 साल की होने पर 2 लाख रुपये. 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे. युवा-महिला-पिछड़ा के कल्याण के लिए अलग से बोर्ड. हर वार्ड में छात्रों के लिए विशेष लाइब्रेरी, दिल्ली पुलिस के सहयोग से 10 लाख छात्राओं को सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी.
करीब 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से वेस्टर्न और ईस्टर्न पेरिफेरल का निर्माण कार्य केंद्र सरकार ने पूरा किया है।
इसके कारण दिल्ली में आने वाला डायरेक्ट ट्रैफिक डाइवर्ट हुआ है और इससे दिल्ली में होने वाले वायु प्रदुषण में भी बहुत कमी आई है: श्री @nitin_gadkari #DeshBadlaDilliBadlo pic.twitter.com/3efWwj4Xos
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 31, 2020
इंफ्रास्ट्रक्टर पर भी रहेगा ध्यान
दिल्ली में आयुष्मान, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि योजना लागू करना, समृद्ध दिल्ली इंफ्रास्ट्रचर योजना का ऐलान. 10 हजार करोड़ रुपये का खर्च, गरीब विधवा महिला की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये, दो साल में दिल्ली से कूड़े के पहाड़ को समाप्त करेंगे. दिल्ली यमुना विकास बोर्ड का ऐलान. यमुना रिवरफ्रंट, यमुना आरती शुरू होगी.
रेहड़ी-पटरी वालों को नियमित करने का ऐलान. किसानों पर लगी धारा 33 और 81A समाप्त करेंगे. कई और वादे भी हैं शामिल, रानी लक्ष्मीबाई महिला सुरक्षा योजना. ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का विकास किया जाएगा.
दिल्ली चुनाव: विक्टिम कार्ड खेलकर वोट बंटोरने की कोशिश में केजरीवाल