कोरोनाः चीन में 56 और मरे, इलाज के लिए आठ दिन में बनाया अस्पताल

कोरोना वायरस से बढ़ रहे खतरे के चलते यहां दो विशेष अस्पताल बनाने की बात कही गई थी. जिसमें से एक अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है जिसे आज से शुरू कर दिया गया है. हैरान कर देने वाली बात यह है की चीन ने केवल आठ दिनों के अंदर इस पूरे अस्पताल तैयार कर खड़ा कर दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 3, 2020, 04:26 PM IST
    • इस अस्पताल को बनाने का काम 24 जनवरी को शुरू किया गया था
    • इस वायरस से 14000 लोग अब तक संक्रमित हैं
कोरोनाः चीन में 56 और मरे, इलाज के लिए आठ दिन में बनाया अस्पताल

नई दिल्लीः कोरोना वायरस चीन में थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन के स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को जानकारी दी कि हुबेई प्रांत में कोरोनावायरस के चलते रविवार को 56 और लोगों की मौतें हुई हैं. ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा 350 तक पहुंच गया है. इस वायरस से 14000 लोग अब तक संक्रमित हैं. चीनी प्रशासन से इसकी रोकथाम की कोशिश में जुटा है.

हफ्ते भर में चीन में इस वायरस से तीन गुनी मौतें हुईं हैं. बचाव, रोकथाम व इलाज के लिए चीन ने आठ दिन के भीतर एक अस्पताल का निर्माण किया है. 

महज आठ दिन में बनाया अस्पताल
कोरोना वायरस से बढ़ रहे खतरे के चलते यहां दो विशेष अस्पताल बनाने की बात कही गई थी. जिसमें से एक अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है जिसे आज से शुरू कर दिया गया है. हैरान कर देने वाली बात यह है की चीन ने केवल आठ दिनों के अंदर इस पूरे अस्पताल तैयार कर खड़ा कर दिया है. इस अस्पताल को विशेष कोरोना वायरस के इलाज के लिए बनाया गया है. क्योंकि कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा वुहान में फैला हुआ है, इसिलिए इस अस्पताल को चीन के वुहान शहर में ही बनाया है.

1000 बेड का अस्पताल बनाया
इस अस्पताल को बनाने का काम 24 जनवरी को शुरू किया गया था. इस अस्पताल में 1000 बेड का इंतजाम किया गया है जिसमें करीब 1000 मरीजों का इलाज हो सकेगा. जिसके लिए 1400 लोगों का स्टाफ रखा गया है जो चीन के मेडिकल आर्मी से लिया गया है. चीन के लेशेनशान शहर में भी दूसरा अस्पताल का काम चल रहा है जो बुधवार तक शुरू कर दिया जाएगा.

भारत में कोरोना का गढ़ बन रहा केरल, अब तीसरा संक्रमित भी मिला

भारत में इसके प्रभाव की बात करें तो केरल के एक और मरीज में कोरोना वायरस का केस पाया गया है. इस मरीज का चीन में लगातार जाना आना लगा रहता है. मरीज को अलग वॉर्ड में रखा गया है, हालांकि उसकी हालत स्थिर है और करीब से निगरानी रखी जा रही है. 

केरल में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
देश में कोरोना वायरस का मामला केरल में सामने आने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने को लोगों को खतरे के प्रति आगाह किया है, लेकिन कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. चीन से आई छात्रा में कोरोना वायरस की जांच के पॉजिटिव नतीजे आए है. स्थिति पर नजर रखने के लिए शहर आईं स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा. मंत्री ने बताया कि यहां सरकारी चिकित्सा कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में मरीज का उपचार चल रहा है. 

भारत में कोरोना की पैठ, केरल में एक और पॉजिटिव केस आया सामने

ट्रेंडिंग न्यूज़