नई दिल्लीः दिल्ली चुनाव में अब केवल पांच दिन बाकी हैं और इसी के साथ यह चुनावी जंग तेजी से जुबानी जंग में तब्दील होती जा रही है. आप नेता संजय सिंह ने भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर को जवाब दिया है. उन्होंने भाजपा को केजरीवाल को गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी है. उन्होंने कहा है कि एक केंद्रीय मंत्री कैसी भाषा का इस्तेमाल कर सकता है. उनका निशाना जावड़ेकर के उस बयान की ओर था, जिसमें वह उन्हें अराजकतावादी और आतंकवादी जैसा बता रहे हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी हैं इसके कई सबूत हैं.
केजरीवाल पर साधा था निशाना
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, दिल्ली की जनता जो उनके पक्ष में खड़ी थी अब इनके खिलाफ हो गई है, इसलिए केजरीवाल मायूस चेहरा करके पूछ रहे हैं कि क्या मैं आतंकवादी हूं, उन्होंने कहा कि हां, तो आतंकवादी हो इसके बहुत सबूत हैं, आपने खुद कहा था कि मैं अराजकतावादी हूं, अराजकतावादी और आतंकवादी में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता.
#WATCH Union Minister Prakash Javadekar in Delhi: Kejriwal is making an innocent face & asking if he is a terrorist, you are a terrorist, there is plenty of proof for it. You yourself had said you are an anarchist, there is not much difference between an anarchist & a terrorist. pic.twitter.com/vRjkvFKGEO
— ANI (@ANI) February 3, 2020
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यह मैं दिल्ली के लोगों पर छोड़ता हूं कि वे मुझे अपना भाई या बेटा मानते हैं या फिर आतंकवादी.
दिल्ली चुनाव: भाजपा से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच 'गोडसे' के सहारे AAP
भाजपा को दी चुनौती
प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, 'देश की राजधानी में यह सब हो रहा है जहां केंद्र सरकार बैठती है और चुनाव आयोग मौजूद है. एक केंद्रीय मंत्री इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकता है.' सिंह ने कहा, 'अगर केजरीवाल आतंकवादी हैं तो मैं बीजेपी को चैलेंज करता हूं कि उन्हें गिरफ्तार करे.
AAP MP Sanjay Singh: This is happening in the capital of our country where the Central govt is sitting, the Election Commission is present. How can a central minister be permitted to use such language? If Arvind Kejriwal is a terrorist, I challenge BJP to arrest him. https://t.co/Qeh5qdvAeb pic.twitter.com/I3eH0uh0qk
— ANI (@ANI) February 3, 2020
केजरीवाल ने जनता से किया था सवाल
केजरीवाल ने कहा, 'कल भाजपा के कुछ नेताओं ने कहा कि केजरीवाल आतंकवादी है, मैंने आज तक अपने देश के लिए तन मन धन सबकुछ कुर्बान कर दिया है. पिछले पांच साल से जबसे हम सरकार में है दिल्ली के एक-एक बच्चे को मैंने अपना खुद का बच्चा मानकर उसके लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया, क्या इससे मैं आतंकवादी हो गया. दिल्ली के किसी भी घर में कोई भी बीमार हुआ मैंने उसके लिए दवाइयों का, टेस्ट का, ऑपरेशंस का इंतजाम किया क्या कोई आतंकवादी यह सब करता है.
दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी की पहली रैली, AAP को लिया आड़े हाथ