सोनभद्रः जहां से सोना निकलना था, वहां से क्यों निकल रही हैं लाशें

शुक्रवार की शाम को घटना होने के बाद से ही खदान क्षेत्र से मलबा हटाने का काम चल रहा है. शुक्रवार की रात में अंधेरा काफी होने और पत्थर दोबारा गिरने की आशंका को देखते हुए रात में राहत और बचाव कार्य रोक दिया गया था. शनिवार सुबह जैसे ही फिर से राहत और बचाव कार्य प्रशासन की देखरेख में शुरू हुआ वैसे ही पत्थरों के नीचे से एक मजदूर सुरेंद्र निवासी पतेहवा का शव बरामद हुआ.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 29, 2020, 11:02 AM IST
    • एनडीआरएफ की टीम शनिवार को सुबह तीन से चार बजे के बीच घटना स्थल पर पहुंच गई थी
    • सुबह 7:15 बजे टीम को सुरेन्द्र गोंड़ (25 वर्षीय) का शव मिला
सोनभद्रः जहां से सोना निकलना था, वहां से क्यों निकल रही हैं लाशें

सोनभद्रः जिस सोनभद्र की पहाड़ी से कुछ दिन पहले सोना निकलने की खबरें छाई हुई थीं, वहां अभी लाशें निकालने का सिलसिला जारी है. एक दुखद हादसे के कारण यहां प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं और स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल है. हुआ यह कि ओबरा थाना क्षेत्र के बिली मारकुंडी खनन एरिया में शुक्रवार शाम अचानक खदान धंसने से दो मजदूर घायल हो गए और चार से अधिक मजदूरों के दबे होने की बात सामने आई थी. शनिवार सुबह बचाव व राहत कार्य के दौरान एक शव मिलने की बात सामने आई है. 

एक शव मिला, राहच कार्य जारी
शुक्रवार की शाम को घटना होने के बाद से ही खदान क्षेत्र से मलबा हटाने का काम चल रहा है. शुक्रवार की रात में अंधेरा काफी होने और पत्थर दोबारा गिरने की आशंका को देखते हुए रात में राहत और बचाव कार्य रोक दिया गया था. शनिवार सुबह जैसे ही फिर से राहत और बचाव कार्य प्रशासन की देखरेख में शुरू हुआ वैसे ही पत्थरों के नीचे से एक मजदूर सुरेंद्र निवासी पतेहवा का शव बरामद हुआ.

स्‍थानीय मजदूरों के अनुसार अभी भी पत्‍थरों के नीचे पांच और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. अन्‍य लोगों के शवों को बरामद करने के दौरान सुरक्षा कारणों से मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. 

सूचना मिलते ही पहुंची थी पुलिस
मजदूरों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद आननफानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया था. घायल मजदूरों को इलाज के लिए ओबरा अस्पताल में भेजा गया है. सोनभद्र डीएम एस राजलिंगम ने कहा, 'हमें यह बताया गया है कि यहां पर तकरीबन 6 लोग काम कर रहे थे. दो को बचा लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत स्थिर है. बाकी बचाव अभियान चल रहा है. एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है. 

हरियाणा की फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 4 की मौत और 27 लोग घायल

जांच के बाद होगा खुलासा'
इससे पहले जिला खनन अधिकारी ने कहा था कि साइट के निरीक्षण के बाद तस्वीर स्पष्ट होगी कि वहां और मजदूर हैं भी या नहीं. यह पूछे जाने पर कि क्या अवैध रूप से खनन किया जा रहा था, उन्होंने कहा कि यह भी जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. बचाव कार्य के लिए बनारस से एनडीआरएफ की टीम शनिवार को सुबह तीन से चार बजे के बीच घटना स्थल पर पहुंच गई थी.

वहां का जायजा लेने के बाद टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था. सुबह 7:15 बजे टीम को सुरेन्द्र गोंड़ (25 वर्षीय) का शव मिला. उसकी पहचान मौके पर मौजूद उनके पिता ने की. 

दंगों की आग ने दिल्ली को झुलसाया, इन 9 बड़े सवालों के जवाब जानिए

 

ट्रेंडिंग न्यूज़