राजधानी दिल्ली में कोरोना की दस्तक, कहीं आप न बन जाएं अगले शिकार

जानकारी के अनुसार दिल्ली में जिस मरीज को कोरोना से पीड़ित पाया गया है, वह इटली से आया था. वहीं तेलंगाना में पाया गया दूसरा शख्स दुबई से आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया नए मामले सामने आने के बाद मरीजों पर नजर रखी जा रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 2, 2020, 04:45 PM IST
    • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी तक पूरी दुनिया में 66 देशों में कोरोना वायरस के मामले पॉजिटिव पाए गए हैं
    • चीन में भी मौत का आंकड़ा 2912 का है
राजधानी दिल्ली में कोरोना की दस्तक, कहीं आप न बन जाएं अगले शिकार

नई दिल्लीः दुनियाभर में कोरोना के कहर के बीच भारत में भी इसकी मौजूदगी दर्ज की गई है. यह मौजूदगी कहीं और नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली में ही है.  दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हुई है. इसके अलावा एक नया मामला तेलंगाना में भी सामने आया है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली में जिस मरीज को कोरोना से पीड़ित पाया गया है, वह इटली से आया था. वहीं तेलंगाना में पाया गया दूसरा शख्स दुबई से आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया नए मामले सामने आने के बाद मरीजों पर नजर रखी जा रही है.

फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है. उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर बिल्कुल भी न घबराएं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि अभी भारत में तीन पॉजिटिव मामले कोरोना से आए थे. वह चीन से आए थे. केरल में एडमिट हुए थे. तीनों ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब तक भारत में कुल पॉजिटिव मामले पांच हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी तक पूरी दुनिया में 66 देशों में कोरोना वायरस के मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 10 देशों में मौतें हुई हैं. चीन से बाहर 139 मौतें हुईं हैं, चीन में भी मौत का आंकड़ा 2912 का है. 

व्यापारी देश चीन को कोरोना में भी मिल गया फायदा

मानेसर सेंटर में रखे गए थे नागरिक
चीन से जो लोग पहले भारत लाए गए थे, उन भारतीय नागरिकों को मानसेर सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी निगरानी की जा रही है. इन लोगों से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है. चीन में अब तक कोरोना वायरस के कारण करीब 3000 मौतें हो चुकी हैं. 

दुनिया के कई अन्य देशों में भी इस वायरस ने लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया है. भारत के केरल में भी कई लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. इस जानलेवा बीमारी को देखते हुए लोग काफी एहतियात बरत रहे हैं. एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले लोगों की स्कैनिंग की जा रही है.

कोरोना का दंश झेल रहे चीन ने वन्यजीव खाने पर लगाई पाबंदी

ईरान में भी है कोरोना का कहर
चीन के बाद ईरान में कोरोना वायरस तेजी से फैला है.  वहां इस खतरनाक वायरस की चपेट में खुद ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हिराची के बाद अब उप राष्ट्रपति मासूमेह एब्तेकार भी आ गए हैं. यहां कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना वायरस से चीन के बाद सबसे ज्यादा मौत ईरान में हुई है. 

रोकथाम में सक्रियता बरत रहा है भारत
भारत कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर पहले से काफी सक्रिय है और इससे निपटने के लिए कई सख्त फैसले भी लिए हैं. भारत ने एक बार फिर से सख्ती दिखाते हुए ईरानी नागरिकों के लिए भारतीय वीजा निलंबित कर दिया है. कोरोना वायरस को लेकर भारत काफी सतर्कता बरत रहा है. केरल में तीन लोगों की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में हुई थी लेकिन अब तीनों स्वस्थ हैं. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़