नई दिल्ली. चीन जहां से कोरोना निकल कर दुनिया में फैला है, कोरोना पर नियंत्रण के समाचार दुनिया को सुना रहा है जबकि इटली जो चीन के बाद दूसरे नंबर पर दुनिया में सर्वाधिक कोरोना पीड़ित देश है, कोरोना की मार से कराह रहा है. पिछले एक दिन के भीतर ही यहां कोरोना ने दो सौ लोगों की बलि ले ली है.
वीरान पड़ा है है इटली
इटली में कोरोना की मार का वो आलम है कि एक तरफ तो उत्तरी इटली लॉक्ड डाउन है वहीं दक्षिणी हिस्से में वीरान तस्वीरें देखी जा रही हैं. दुकाने बंद हैं तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. ऑफिसों के खुलने का प्रश्न ही नहीं है. केवल अस्पताल ही हैं जहां मरीज और डॉक्टर्स नज़र आ रहे हैं. इटली की सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी मेडिकल शॉप और खाने की दुकानों को ही खुला रखा है शेष सभी दुकाने बंद कर दी गई हैं.
आठ सौ से ज्यादा जानें गईं
कोरोना ने लगभग बारह हज़ार लोगों को इटली में संक्रमित किया हुआ है. पिछले 24 घंटों में हुई दो सौ कोरोना मौतों के बाद अब वायरस की चपेट में आ कर मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 800 से ऊपर पहुंच गया है. ये दो सौ मौतें इटली में कोरोना वायरस के कारण मारे गए लोगों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
इटली के पीएम ने जनता से अपील की
भारतीय प्रधानमंत्री की भाँती इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने भी देश की जनता से हिम्मत से काम लेने की अपील की है. उन्होंने इटली में सभी खुदरा दुकानों, कॉफी बार, पब, रेस्तरां और ब्यूटी सैलून को बंद करने का ऐलान किया और प्राइवेट कंपनियों से आग्रह किया है कि कर्मचारियों को छुट्टी दी जाए या घर से काम करने की सहूलियत दी जाए.
ये भी पढ़ें. दुनियावी तेल के खेल में भारत का फायदा या नुकसान ?