नई दिल्ली. जहां दुनिया में सवा लाख लोग कोरोना के मरीज़ हैं, जर्मनी में अब तक कोरोना वायरस से 1300 लोग संक्रमित हैं. दुनिया में कोरोना से 4,634 लोगों की मौत भी हो चुकी है लेकिन जर्मनी की सरकार अपने देशवासियों के मरने का इंतज़ार नहीं करेगी, बल्कि अभी से ही हर सम्भव कदम उठाएगी ताकि इस महामारी को रोका जा सके..
चांसलर मर्केल ने किया अनुमान
कोरोना वायरस के बढ़ते कदम हर देश के लिए खतरे की दस्तक हैं. लोग इस वायरस से मरें या संक्रमित हों, दोनों ही स्थितियों में यह एक दुखद स्थिति होगी. दुनिया में अब तक कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,26,380 पहुँच चुकी है. ऐसे में जर्मनी की चांसलर एंजेल मर्केल ने विशेषज्ञों के अनुमान का उल्लेख करते हुए कहा है कि जर्मनी में 70 फीसदी लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं.
जर्मनी में कोरोना से 1300 लोग संक्रमित
चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि जर्मनी में इस हिसाब से कोरोना से निपटने की तैयारी बहुत तेज़ नहीं है. हमें इसकी गति तेज करनी होगी. आंकड़ों की भाषा समझें तो जर्मनी में कल तक 1,300 लोग कोरोना से संक्रमित थे. कोरोना के संक्रमण की तेज़ी को ध्यान में रख कर सरकार ने देश में ऐसे सभी कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी है जिनमें 1000 से ज्यादा लोगों के एक साथ पहुँचने की आशंका हो.
''हमें वैक्सीन तैयार करनी होगी''
एंजेला मर्केल बर्लिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रही थीं. कोरोना से मुकाबले की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण दिनबदिन बढ़ रहा है. इस वायरस से सुरक्षा देने के लिए देश के पास अब तक कोई वैक्सीन नहीं है. अतएव हमें जल्दी ही वैक्सीन विकसित करनी होगी जो कि इस महामारी से देशवासियों को बचा सके.
ये भी पढ़ें. रूस के राष्ट्रपति के तौर पर पुतिन बारह साल और रह सकते हैं