नई दिल्लीः लॉकडाउन में देश के कई हिस्सों में अलग-अलग राज्यों के फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 12 मई से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. अब कहा जा रहा है कि 19 मई से एयर इंडिया खास तौर पर घरेलू उड़ान भी शुरू करेगी. इसके तहत लोगों को हवाई मार्ग से उनके गंन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. बताया जा रहा है कि घरेलू उड़ान 2 जून तक चलेंगीं.
सीमित संख्या में होंगी उड़ान
अधिकतर फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से होंगी. चेन्नै के लिए एक फ्लाइट होगी. यह कोच्चि-चेन्नै फ्लाइट होगी जो 19 तारीख को चलेगी. दिल्ली के लिए 173, मुंबई के लिए 40, हैदराबाद के लिए 25 और कोच्चि के लिए 12 फ्लाइटें होंगी.
दिल्ली से जो फ्लाइट्स होंगी वो जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, अमृतसर, कोच्चि, अहमदाबाद, विजयवाड़ा, गया, लखनऊ और कुछ दूसरे शहरों के लिए होंगी.
शेड्यूल हो चुका है तैयार
मुंबई से उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट्स अहमदाबाद, हैदराबाद, कोच्चि, बेंगलुरु, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा के लिए जाएंगी. इसके अलावा हैदराबाद से मुंबई और दिल्ली के लिए भी उड़ान होंगी. बेंगलुरु से भी मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए फ्लाइट होगी. इसके साथ ही भुवनेश्वर से एक फ्लाइट बेंगलुरु जाएगी. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शेड्यूल तैयार हो चुका है.
आंधी-बारिश के लिए हो जाइए तैयार, दो दिनों में फिर मौसम बदलेगा करवट
मंजूरी का है इंतजार
अधिकारी ने बताया, 'हम सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. इस शेड्यूल को विदेश में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने के दूसरे चरण के हिस्से के तौर पर तैयार किया गया है. सरकार ने कहा है कि दूसरे चरण में घरेलू उड़ानों को भी इजाजत दी जाएगी.
इनमें से कुछ फ्लाइटों का शेड्यूल इस तरह तैयार किया जाएगा ताकि विदेश से आने वाले भारतीय अपने होम स्टेट के लिए इन उड़ानों का इस्तेमाल कर सकें. एक अधिकारी ने बताया कि यह क्वारंटाइन नियमों पर भी निर्भर करेगा.
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद होगी बुकिंग
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इन स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए लोगों को एयरलाइन की साइट से टिकट बुक करनी होगी. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डोमेस्टिक फ्लाइट्स को हैंडल करने की तैयारियां चल रही हैं क्योंकि ऐसे संकेत हैं कि प्राइवेट एयरलाइंस को भी घरेलू उड़ानों की इजाजत दी जा सकती है.
आर्थिक पैकेज पर वित्तमंत्री: 'आत्मनिर्भर भारत को दुनिया में दिलानी है पहचान'