जियो लाने जा रहा है देश का पहला स्वदेशी 5G नेटवर्क

बुधवार को रिलायंस ने अपनी 43वीं सलाना बैठक की जिसमें कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 5G टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी घोषणा की है. भारत में बहुत जल्द 5G टेक्नोलॉजी लाने की तैयारी की जा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 16, 2020, 02:07 PM IST
    • 100 प्रतिशत देसी तकनीकों की मदद से इस 5G टेक्नोलॉजी को डेवल्प किया गया है
    • अगले साल के अंत तक भारत में आ सकती है 5G सेवा
    • टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़ा कदम
जियो लाने जा रहा है देश का पहला स्वदेशी 5G नेटवर्क

नई दिल्ली: रिलायंस ने अपनी हर साल होने वाली 43वीं सलाना बैठक में 5G टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी घोषणा की है. रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि बहुत जल्द देश में भी 5G टेक्नोलॉजी को लाने की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो ने अपनी ख़ुद की 5G टेक्नोलॉजी तैयार कर ली है जिसे वो अन्य टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझा करने के बारे में भी विचार कर रहे हैं. इसके साथ ही रिलायंस कंपनी ने बताया कि उनकी टेलीकॉम यूनिट ने 100 प्रतिशत देसी तकनीकों की मदद से इस 5G टेक्नोलॉजी को डेवल्प किया है. इसकी मदद से देश में तेज रफ्तार इंटरनेट सेवा का सपना पूरा किया जा सकेगा. जियो ने 5G सॉल्यूशन तैयार कर लिया है. 

इसके अलावा कंपनी ने बताया कि स्‍पेक्‍ट्रम उपलब्‍ध होने के साथ ही देश में विकसित की गई टेक्नोलॉजी का सॉल्यूशन ट्रायल शुरू हो जाएगा. यह कदम देश को आत्‍मनिर्भर बनाने के दिशा की ओर है. 

20 जुलाई से पूरी तरह काम पर लौट रहा है एयर इंडिया, ऑफिस नहीं आए तो लगेगी गैरहाजिरी.

5 जी तकनीक के आने से डेटा स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी. 5जी नेटवर्क के जरिये डेटा 4 जी की तुलना में 100 से 250 गुना अधिक स्पीड से काम करेगा. और कुछ सेकेंड में बड़ी-बड़ी फिल्मों डाउनलोड की जा सकेगी.

चीन, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में पहले से ही 5जी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बैठक में गूगल और जियो के  आपसी निवेश के बारे में भी चर्चा की गई और दोनों कंपनी ने मिलकर देश में सस्ते 4G और 5G स्मार्टफोन लाने का ऐलान भी किया गया.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़