मणिपुर में 2 हफ्ते का लॉकडाउन, गुरुवार दोपहर 2 बजे से होगा लागू

 मणिपुर सरकार  ने राज्य में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. मणिपुर में गुरुवार की दोपहर 2 बजे से अगले 15 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 22, 2020, 07:39 PM IST
    • लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी गई है
    • सिक्किम सरकार ने पूरे राज्य में 21 जुलाई से एक हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की थी
मणिपुर में 2 हफ्ते का लॉकडाउन, गुरुवार दोपहर 2 बजे से होगा लागू

इंफालः कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ ही रहा है. लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि इसके ठीक होने की दर तेज हुई है, फिर भी नए मामलों में बढ़ोतरी भी हुई है. संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसी कड़ी में मणिपुर में लॉकडाउन लगने जा रहा है. 

गुरुवार दोपहर बाद से प्रभावी
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश के अधिकतर राज्यों में फिर से लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर मणिपुर सरकार  ने राज्य में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. मणिपुर में गुरुवार की दोपहर 2 बजे से अगले 15 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा. 

सिक्किम में भी लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी गई है. लॉकडाउन में जिलों के बीच रास्तों पर वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. इससे पहले राज्य के थौबल जिले में भी 27 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया दिया गया था. पूर्वोत्तर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं.

इससे पहले सिक्किम सरकार ने पूरे राज्य में 21 जुलाई से एक हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की थी. सिक्किम में 21 जुलाई सुबह 6 बजे से 27 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. 

हिन्दुस्तान में कोरोना की तांडव! पिछले 24 घंटे में 37 हजार 724 नये केस

चीनी कंपनियों पर सख्त मोदी सरकार, 59 एप्स पर रोक के बाद दी कड़ी ये चेतावनी

ट्रेंडिंग न्यूज़