मुंबई: अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अस्पातल से डिस्चार्ज होने के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. हाल ही में अमिताभ की मां की जन्मातिथि थी जिन्हें याद करते हुए बिग बी ने गुलमोहर का पेड़ लगाया.
जिससे जुड़ी फोटोज को अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और साथ में कैप्शन में अपने दिल की बात लिखी. शहंशाह ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता की कुछ पंक्तियां भी लिखा कि जो बसे हैं वे उजड़ते हैं , प्रकृति के जड़ नियम से ;पर किसी उजड़े हुए को , फिर बसाना कब मना है ?.. है अन्धेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है ? “~ हरिवंश राय बच्चन
क्या 'सड़क 2' के डिसलाइक्स से डर गया बॉलीवुड, सुशांत के लिए CBI जांच की मांग तेज.
जिसके बाद उन्होंने लिखा कि 1976 में मैंने एक बड़ा गुलमोहर का पेड़ लगाया था उस समय हमने अपना पहला घर प्रतीक्षा पाया था... लेकिन हाल ही में आए तूफान ने उस पेड़ को गिरा दिया. पर अपनी मां के बर्थडे पर 12 अगस्त को मैंने फिर से एक फ्रेश नया गुलमोहर का पेड़ उनके नाम से लगाया...बिल्कुल उसी जगह पर...