नई दिल्ली: UPSC ने EPFO 2020 की परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. परीक्षा अब 9 मई, 2021 में काराया जाएगा. इन पदों पर श्रम मंत्रालय के तहत , Employees’ Provident Fund Organisation में Enforcement Officer और Accounts Officer के पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती के लिए 11 से 31 जनवरी 2020 के बीच फॉर्म भरवाए गए थे.
कुल खाली पदों की वेकेंसी
UPSC EPFO ने कुल 421 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
General (UR) 168
SC 62
ST 33
OBC 116
EWS 42
Total 421
चयनित प्रक्रिया
UPSC EPFO 2020 Exam के तहत Enforcement Officer/ Accounts Officer पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को एक ऑफलाइन रिटेन टेस्ट देना होगा. इस टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए शॉटलिस्ट किया जाएगा. ये इंटरव्यू UPSC की ओर से अलग अलग सेंटर्स पर आयोजित किया जाएगा. रिटन और इंटरव्यू के नम्बर का रेशियो 75:25 आधार पर होगा. इंटरव्यू के बाद फाइनल सेलेक्शन लिस्ट बनाई जाएगी.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में लेक्चरर के पदों पर भर्तियां.
UPSC EPFO 2020-21 रिव्यूटमेंट टेस्ट 100 नम्बर का होगा
UPSC EPFO 2020-21 रिव्यूटमेंट टेस्ट पूरी तरह से ऑफलाइन (Pen & Paper Based) होगा.
ये पेपर 100 नम्बर का होगा.
पेपर 2 घंटे में पूरा करना होगा.
सभी सवाल बराबर नम्बरों के होंगे
हिन्दी और अंग्रेजी दोनों मीडियम में सवाल होंगे
एक सवाल गलत होने पर 1/3 नम्बर कट जाएंगे