लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. हर घण्टे नये नये संक्रमितों का पता चल रहा है. इसलिये सभी राज्य सरकारें हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि पर नजर कड़ी कर रही हैं. उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 30 सितंबर तक सभी धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है.
राम मंदिर के साथ अयोध्या में मस्जिद भी बनेगी, प्रतीक चिन्ह जारी
कोरोना संकट और आगामी त्योहारों को देखते हुए फैसला
उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस बारे में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि सभी प्रकार के जुलूस एवं झांकी पर भी प्रतिबंध रहेगा. यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्वों द्वारा कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने का प्रयास किया जा सकता है. साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस भी तेजी से बढ़ रहा है.
क्लिक करें- लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी के प्रस्तावक रहे जगदीश चौधरी का निधन,सीएम योगी ने जताया शोक
अराजकता करने की साजिश कर रहे हैं असामाजिक तत्व
आपको बता दें कि जब से दिल्ली पुलिस ने उत्तरप्रदेश में रहने वाले इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी को पकड़ा है तब से उत्तरप्रदेश सरकार हरकत में है. ISIS आतंकी अबु यूसुफ ने पूछताछ में बहुत खतरनाक खुलासे किए हैं.
इसे ही देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों विशेषकर श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा, श्रीराजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी तथा ऐतिहासिक स्थल ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने को कहा गया है. साथ ही असामाजिक तत्वों, आतंकवादियों पर भी सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.