लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के लिए एक दुखद खबर आई. उनके संसदीय क्षेत्र बनारस के रहने वाले जगदीश चौधरी का आज निधन हो गया. उनका कार्य काशी में मोक्ष की आकांक्षा से अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शवों को मुखाग्नि प्रदान करना था. पीएम मोदी के लिए ये दुखद खबर इसलिये कही जा रही है क्योंकि जगदीश चौधरी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के प्रस्तावक रहे थे और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से ऐतिहासिक और शानदार विजय हासिल की थी. दिवंगत जगदीश चौधरी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है.
क्लिक करें- अमेरिका: ट्रंप प्रशासन ने लगाया बैन तो अदालत पहुंच गया टिकटॉक
45 साल की उम्र में हुआ निधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे जगदीश चौधरी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका 45 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा. जगदीश चौधरी के निधन से काशी के लोग शोक में डूब गए हैं. जगदीश चौधरी का देहावसान मात्र 45 वर्ष की आयु में हो गया. ये आयु उनके निधन के लिए नहीं थी.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि 'वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे. उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजन को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे.
Prime Minister Narendra Modi expresses grief over the demise of erstwhile 'Dom Raja' of Varanasi Jagdish Chaudhary. pic.twitter.com/bqnxygT3G2
— ANI (@ANI) August 25, 2020
मुख्यमंत्री योगी ने भी जताया शोक
सामाजिक समरसता की भावना के प्रतीक पुरुष, काशीवासी डोमराजा श्री जगदीश चौधरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
श्री जगदीश चौधरी जी का कैलाशगमन सम्पूर्ण भारतीय समाज की एक बड़ी क्षति है।
बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि आपको अपने परमधाम में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 25, 2020
जगदीश चौधरी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया. सीएम योगी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे जगदीश चौधरी जी का निधन. सादर नमन. डोम राजा केवल बनारस के लिए लिहाज से ही नहीं बल्कि अध्यात्म के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हैं.
उद्धव सरकार पर संकट: शिवसेना कांग्रेस में घमासान,11 कांग्रेस विधायक अनशन करने पर अड़े
सीएम योगी ने कहा कि सामाजिक समरसता की भावना के प्रतीक पुरुष, काशीवासी राजा श्री जगदीश चौधरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. जगदीश चौधरी जी का कैलाशगमन सम्पूर्ण भारतीय समाज की एक बड़ी क्षति है.