श्रीनगर: जम्मू कश्मीर ( Jammu kashmir) में सेना ने आतंकवाद पर करारा प्रहार किया है. पुलवामा(Pulwama) जिले में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा एक जवान को वीरगति प्राप्त हुई. देर रात को शुरू हुए इस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस (Police) का कहना है कि इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं इसलिए सर्च ऑपरेशन जारी है. उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में 24 घंटे में ये दूसरा एनकाउंटर है. बीते 24 घंटे में 7 आतंकी जहन्नुम पहुंचाए गए हैं.
पुलवामा(Pulwama) के जदूरा में हुई मुठभेड़
J&K: Three unidentified terrorists killed by Police & security forces in an encounter that started last night in Zadoora area of Pulwama. Search is going on. More details awaited. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/QBUQfM85Qn
— ANI (@ANI) August 29, 2020
जम्मू कश्मीर( Jammu kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में ये दूसरा एनकाउंटर (encounter) शुरू है. सेना के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जदूरा गांव में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
#UPDATE: One soldier who was critically injured has succumbed to his injuries in an encounter that started last night in Zadoora area of Pulwama. Joint operation in progress: PRO Defence, Srinagar https://t.co/dX8P0q1ltT
— ANI (@ANI) August 29, 2020
कल शोपियां में हुई थी मुठभेड़
आपको बता दें कि कल शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में भी आतंकियों पर करारा वार किया गया था. शोपियां के किलोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की.
क्लिक करें- सीबीआई के इस सवाल का रिया के पास नहीं था जवाब,जानिए कैसे हुई पूरी पूछताछ
इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर गोलाबारी करनी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और आतंकियों को ढेर किया था.