bhaang ki chutney benefits: भांग की चटनी सिर्फ स्वाद में ही लाजवाब नहीं है, बल्कि ये कई बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करती है.
Trending Photos
भांग पीने के बारे में तो आप ने कई बार सुना होगा. इसके नशे के बारे में भी आप जानते ही होंगे. लेकिन क्या आप ने कभी भांग की चटनी के बारे में सुना है. जी हां, भांग की चटनी (bhaang ki chutney recipe) एक पहाड़ी रेसिपी है, जिसके स्वाद का नशा हमेशा आपकी जीभ पर रहेगा. कमाल की बात यह है कि भांग की चटनी ना सिर्फ टेस्टी होती है, बल्कि कई फायदे भी देती है. आइए भांग की चटनी की रेसिपी और हेल्थ बेनिफिट्स (bhaang ki chutney health benefits) जानते हैं.
भांग की चटनी की टेस्टी रेसिपी (tasty Bhaang ki chutney recipe)
Virat Kohli के रेस्टॉरेंट कंपनी में बतौर कॉर्पोरेट शेफ कार्यरत पवन बिष्ट ने भांग की चटनी की रेसिपी शेयर की है. उन्होंने रेसिपी के साथ भांग की चटनी खाने के फायदे भी बताए.
ये भी पढ़ें: Health News: शरीर की सारी गर्मी निकाल देगी ये ड्रिंक, इस दोष को कर देगी कम
सामग्री
शेफ पवन बिष्ट के मुताबिक, लोग इन सामग्री के अलावा भी अपने स्वाद के अनुसार अन्य चीजें भी डाल लेते हैं. जैसे- भुने हुए टमाटर, सूखी साबुत लाल मिर्च, प्याज, जीरा आदि.
ये भी पढ़ें: Twitter पर छाया #Dosa, जानें हेल्दी डोसा की आसान Breakfast Recipe
भांग की चटनी बनाने की विधि (method to make uttrakhandi bhaang ki chutney)
भांग की चटनी के फायदे (bhaang ki chutney benefits)
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.