उत्तराखंड (Uttarakhand) के कालाढूंगी के जंगल (Kaladhungi Forest) में ऐसे दो पेड़ हैं, जिन्हें इंसानों की तरह गुदगुदी होती है. वहीं रामनगर (Ram Nagar) के क्यारी (Kyari) जंगल में कांपने वाला पेड़ मौजूद है. पिछले पांच साल से कालाढूंगी के क्यारी जंगल में कांपने वाला पेड़ देखा जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: क्या अपने कभी सोचा है कि कोई पेड़ इंसानों की तरह हरकत कर सकता है? आप ऐसा सोच ही नहीं सकते. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पेड़ (Tree) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. यह पेड़ कहीं बाहर नहीं, बल्कि अपने ही देश भारत (India) में मौजूद है.
यह अजीबोगरीब पेड़ (Weird Tree) उत्तराखंड (Uttarakhand) के कालाढूंगी जंगल (Kaladhungi Forest) में पाया जाता है. यह अद्भुत पेड़ (Weird Tree) बिल्कुल इंसानों की तरह हरकतें करता है.
कांपने वाले पेड़
उत्तराखंड के कालाढूंगी के जंगल में ऐसे दो पेड़ हैं, जिन्हें इंसानों की तरह गुदगुदी होती है. वहीं रामनगर (Ramnagar) के क्यारी (Kyari) जंगल में कांपने वाला पेड़ मौजूद है. पिछले 5 साल से कालाढूंगी के क्यारी जंगल में कांपने वाला पेड़ देखा जा रहा है. बीते 5 सालों से कालाढूंगी के इन दो पेड़ों को कार्बेट ग्राम विकास समिति (Corbett Village Development Committee) ने पर्यटन से जोड़ा है.
पर्यटकों को घने जंगल में कांपने वाले और गुदगुदी वाले ये पेड़ दिखाने के लिए बाकायदा समिति के गाइड जाते हैं.
पेड़ को होती है गुदगुदी
पर्यटक इस अजीबोगरीब पेड़ (Weird Tree) को हंसने वाला पेड़ (Laughing Tree) भी कहते हैं. इस पेड़ का वानस्पतिक नाम रंडिया डूमेटोरम (Randia Dumetorum) है. इस पेड़ को इंसानों की तरह गुदगुदी होती है. अगर आप इस पेड़ को हाथ भी लगाएंगे तो उसे गुदगुदी होने लगेगी. अगर आप इसके तने को छुएंगे तो उसकी शाखाएं हिलने लगती हैं. इसी कारण इसे हंसने वाला पेड़ (Laughing Tree) कहा गया है.
ये भी पढ़ें- Sandwich की वजह से इस सांसद को देना पड़ा इस्तीफा, Supermarket से की थी चोरी
कई टीम कर रही हैं शोध
दरअसल इस प्रजाति के ये पेड़ करीब 300 से 1300 मीटर की ऊंचाई पर पाए जाते हैं. इस पेड़ पर कई टीम शोध कर रही हैं कि आखिर इसके तने से उंगलियां रगड़ने पर यह हिलने क्यों लगता है? अब तक इसके बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है. इस अद्भुत पेड़ की इस अजीबोगरीब हरकत को देखने के इरादे से ही कई लोग यहां जंगल में घूमने के लिए आते हैं.
ऐसी ही अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें