Trending Photos
Ajab Gajab News: आपने आज तक सुना होगा कि जब किसी दूसरे देश में जाते हैं तो उसके लिए वीजा (Visa) जरूरी होता है. बिना वीजा के आप किसी अन्य देश में गलती से भी नहीं जा सकते, लेकिन अगर आपसे अपने ही देश में किसी जगह पर जाने के लिए वीजा मांगा जाए तो आप हैरान ही होंगे. इस पर अगर आपसे किसी अन्य देश का वीजा (Pakistani Visa) मांगा जाए तो आपकी हैरानी दोगुनी बढ़ जाएगी.
हम आपको आज भारत में स्थित एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर जाने के लिए आपके पास पाकिस्तान का वीजा (Pakistani Visa) होना जरूरी है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अगर आपके पास पाकिस्तान का वीजा नहीं है और उस स्थान पर आप गलती से भी चले गए तो आपको जेल जाना पड़ सकता है. इसके अलावा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- OMG: समुद्र के बीचों-बीच पानी में घर बनाकर रहते हैं यहां के लोग, आश्चर्य में डाल देंगी तस्वीरें
यह जगह है भारत में स्थित एक रेलवे स्टेशन (Railway Station). यह अनोखा रेलवे स्टेशन 'अटारी रेलवे स्टेशन' (Atari Railway Station) है. आपको जानकर अजीब लगेगा कि आपको अपने ही देश के इस स्टेशन पर जाने के लिए पाकिस्तान का वीजा जरूरी है. यानी अगर आप बिना पाकिस्तानी वीजा के इस स्टेशन पर चले जाते हैं तो यह गैर कानूनी है.
अटारी देश का इकलौता अंतरराष्ट्रीय एयरकंडीशनर रेलवे स्टेशन (International Air Conditioner Railway Station) है. यह पाकिस्तान के बॉर्डर (Pakistan Border) पर स्थित है. यह स्टेशन 24 घंटे खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों से घिरा रहता है. अगर इस स्टेशन पर आने वाले शख्स के पास पाकिस्तान का वीजा नहीं है, तो उसके खिलाफ 14 फॉरेन एक्ट (Section 14 of the Foreign Act) के तहत मामला दर्ज हो सकता है. इस एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद जमानत मिलना बहुत ही मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- Video: हथिनी को फिल्मी स्टाइल में प्रपोज करने के बाद हाथी करने लगा ऐसा काम, देखकर कहेंगे 'वाह'
बता दें कि यह वही रेलवे स्टेशन है, जहां से देश की सबसे वीआईपी ट्रेन समझौता एक्सप्रेस पाकिस्तान के लिए रवाना होती है. सबसे खास बात यह है कि अटारी रेलवे स्टेशन देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां ट्रेन चलाने के लिए यात्रियों से इजाजत ली जाती है. यहां रेलवे टिकट खरीदने पर यात्रियों को पासपोर्ट नंबर देना पड़ता है. अगर इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लेट हो जाती है तो भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के रजिस्टर में इसकी एंट्री होती है.