Amazon ग्राहक ने Cow Dung Cake को समझ लिया खाने वाला केक, Taste कर दिया ऐसा Review
Advertisement
trendingNow1832339

Amazon ग्राहक ने Cow Dung Cake को समझ लिया खाने वाला केक, Taste कर दिया ऐसा Review

एक शख्स ने अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध उपले (Cow Dung) को केक समझकर खा लिया था. उसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई. फिर उसने उपले का रिव्यू (Cow Dung Review) कर दूसरे ग्राहकों को चौकन्ना भी किया. इस शख्स का अनोखा रिव्यू (Unique Review) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: क्या आपने कभी उपला खाने के बारे में सोचा है? भले ही यह बात सुनने में अजीब लग रही हो, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे एक रिव्यू को देखने के बाद लगता है कि एक शख्स ऐसा कर चुका है. उपला (Cow Dung Cake) खाने के बाद उस शख्स की तबियत बिगड़ गई थी. बता दें कि इस शख्स ने धार्मिक कार्यों में उपयोग होने वाले उपले (गाय का सूखा गोबर) को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) से ऑर्डर किया था.

  1. सोशल मीडिया पर एक रिव्यू जबरदस्त वायरल हो रहा है
  2. एक शख्स ने अमेजन से उपला खरीदकर खा लिया
  3. तबियत बिगड़ने पर उसके खिलाफ किया रिव्यू

क्या है रिव्यू का मामला 

गौरतलब है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रिव्यू (Unique Review) जबरदस्त वायरल हो रहा है. एक शख्स के इस रिव्यू को पढ़ने से लगता है कि उसने उपले (Cow Dung) का किसी तरह की कोई पूजा में इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि वह उपले को खा गया. इतना ही नहीं, उपला खाने के बाद उसने इस प्रोडक्‍ट के बारे में साइट पर अपना रिव्‍यू (Cow Dung Review) भी दिया है. उसने लिखा है, 'मैंने इस केक को खाया, इसका स्वाद बेहद खराब है.'

वायरल हो रहे इस रिव्यू में लिखी यह बात 

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस रिव्यू (Viral Review) में लिखा है- मैंने इस केक को खाया. इसका स्वाद बेहद खराब है. यह घास जैसा था और स्वाद में कीचड़ जैसा था. मुझे उसके बाद लूज मोशंस हुए. कृपया इसे बनाते समय थोड़ा अधिक स्वच्छ रहें. इसके अलावा इस उत्पाद के स्वाद और कुरकुरेपन पर ध्यान दें.' 

VIDEO

उपले को समझ लिया खाने का केक 

अब इस रिव्यू को पढ़ कर लोगों का कहना है कि ग्राहक ने उपले (Cow Dung Cake) को खाने वाला असली केक समझ लिया और खा गया. इसी कारण उसकी तबियत भी खराब हो गई थी. सच्चाई जो भी हो लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा यह रिव्यू खूब चर्चा में है.

ऐसी रोचक कहबरें पदहने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news