अमेरिका का ये शख्स कैनेडियन वाइफ संग शिफ्ट हो गया भारत, देखें फिर कैसे बदल गई इनकी दुनिया
Advertisement
trendingNow12494451

अमेरिका का ये शख्स कैनेडियन वाइफ संग शिफ्ट हो गया भारत, देखें फिर कैसे बदल गई इनकी दुनिया

Viral News: एक आदमी अपनी पत्नी के साथ अमेरिका से भारत आया है, उसने अपने अनुभवों को शेयर किया है. टिम फिशर ने इस विषय पर एक वीडियो बनाया और इसे अपने 1,000 से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ शेयर किया.

 

अमेरिका का ये शख्स कैनेडियन वाइफ संग शिफ्ट हो गया भारत, देखें फिर कैसे बदल गई इनकी दुनिया

American Live In India: एक आदमी अपनी पत्नी के साथ अमेरिका से भारत आया है, उसने अपने अनुभवों को शेयर किया है. टिम फिशर ने इस विषय पर एक वीडियो बनाया और इसे अपने 1,000 से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “किसी दूसरे देश में जाना बहुत सारे बदलाव लेकर आता है. यहां जानिए मेरे जीवन में अमेरिका से भारत आने के बाद 8 बदलाव.”

यह वायरल वीडियो दिखाता है कि कैसे फिशर की नई लाइफस्टाइल भारत में काफी अलग है. वीडियो में उन्होंने कई बदलावों को उजागर किया, जैसे कि अब उनके खाने में अधिक “स्वाद और मसाला” होता है. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि उनके घर के बैकयार्ड में घास काटने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: बेटे को मिला 3 लाख रुपये की पोर्न मूवी का ऑफर, उसकी मां का रिएक्शन हुआ वायरल

एक अमेरिकी परिवार की भारत में नई जीवनशैली

टिम फिशर ने कहा कि अब लोग उन्हें उनके नाम से कम बुलाते हैं और ज्यादातर ‘अंकल’, ‘सर’, ‘बेटा’, ‘भईया’ और ‘सुनो’ कहकर संबोधित करते हैं. हिंदी में एक किताब शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह एक नई भाषा पढ़ और बोल सकते हैं. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि भारत में कार चलाने के नियम कैसे अलग हैं, क्योंकि उन्हें अब दाईं तरफ बैठकर गाड़ी चलानी पड़ती है. उन्होंने कहा, “मैं अपनी साइकिल पर अधिक लोगों को बैठा सकता हूं.” जबकि वह अपने बच्चों के साथ साइकिल चला रहे थे.

फिशर अपनी कनाडाई पत्नी और तीन बच्चों के साथ भारत में रहते हैं. उनके पास कोलोराडो स्प्रिंग्स के पाइक पीक स्टेट कॉलेज से एसोसिएट ऑफ साइंस की डिग्री और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो, कोलोराडो स्प्रिंग्स से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री है. अपने खुद के वेंचर शुरू करने से पहले फिशर कई कंपनियों में काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: मेरे अंदर सुपरपॉवर आ गई है.. यह सोचकर चौथी मंजिल से कूद गया स्टूडेंट, फिर घटी ये भयानक घटना

वीडियो पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें 1,500 से अधिक लाइक्स मिले हैं. कमेंट्स सेक्शन में कई लोगों ने अपने आइडिया दिए और फिशर के काम की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, “आधार कार्ड लोडिंग जल्द ही.” जबकि एक अन्य ने कहा, “साइकिल पर अधिक बच्चों को बैठाना एक अच्छी संस्कृति है और साथ ही एक छोटी दूरी तय करने में मजेदार भी है.” एक तीसरे व्यक्ति ने लिखा, “यह बहुत प्यारा वीडियो है! शुभकामनाएं! आपके और आपकी पत्नी के वीडियो को प्यार.”

Trending news