Anand Mahindra ने 'भगवद् गीता' को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर गदगद हो गए फॉलोअर्स
Advertisement
trendingNow12509575

Anand Mahindra ने 'भगवद् गीता' को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर गदगद हो गए फॉलोअर्स

Anand Mahindra Viral Post: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए भगवद् गीता के महत्व को बताया और इसे अपने जीवन में सही निर्णय लेने के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया. 

 

Anand Mahindra ने 'भगवद् गीता' को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर गदगद हो गए फॉलोअर्स

Anand Mahindra Monday Motivation: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए भगवद् गीता के महत्व को बताया और इसे अपने जीवन में सही निर्णय लेने के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया. उन्होंने अमेरिकी भौतिक विज्ञानी रॉबर्ट जे ओपेनहाइमर का कोटेशन शेयर करते हुए कहा कि ओपेनहाइमर जो परमाणु बम के निर्माण में शामिल थे, भगवद गीता के महान प्रेमी थे.

यह भी पढ़ें: Knowledge News: आज दिन है 11/11 का... इस नंबर के बारे में जानना क्यों है जरूरी?

ओपेनहाइमर की लाइन को दुहराया

11 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर महिंद्रा ने लिखा, “भगवद् गीता सबसे सुंदर दार्शनिक गीत है जो किसी भी ज्ञात भाषा में मौजूद है- रॉबर्ट ओपेनहाइमर. इतिहास के सबसे प्रसिद्ध भौतिकविदों में से एक ने गीता का सम्मान किया. यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आपके कुछ सबसे तर्कसंगत विचार भी तब सबसे प्रभावशाली हो सकते हैं, जब उन्हें आपके आत्मा द्वारा मार्गदर्शन मिले.”

आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट के माध्यम से यह संदेश दिया कि तर्क और भावना का संतुलन हमेशा बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है. उन्होंने यह भी बताया कि गीता के दार्शनिक विचार, जो ओपेनहाइमर जैसे वैज्ञानिकों को प्रभावित कर चुके हैं, आज भी जीवन के कई पहलुओं में मार्गदर्शन देने का काम करते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें: बेटी का लुक देखकर सदमे में आया पिता, करवाया DNA टेस्ट तो उड़ गए सबके होश

सोशल मीडिया पर एक्टिव आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा जो आमतौर पर सोशल मीडिया पर अपने आइडियाज और कमेंट्स के लिए मशहूर हैं, ऐसे व्यवसायी हैं जो अपनी राय स्पष्ट रूप से व्यक्त करते हैं. वे केवल अपने विचार ही नहीं, बल्कि समाजिक मुद्दों पर भी सक्रिय रूप से चर्चा करते हैं. महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने चुटकुलों, ट्रेंडिंग विषयों पर कमेंट्स और नागरिक पहलों को बढ़ावा देने के लिए भी जाने जाते हैं.

Trending news