Anand Mahindra ने शेयर की छोटी बच्ची की तस्वीर तो लोगों ने पूछा- आपने कितनी पढ़ाई की है? फिर मिला ऐसा जवाब
Advertisement
trendingNow11235723

Anand Mahindra ने शेयर की छोटी बच्ची की तस्वीर तो लोगों ने पूछा- आपने कितनी पढ़ाई की है? फिर मिला ऐसा जवाब

Anand Mahindra Tweet: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई पोस्ट वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, लेकिन उनमें से बेस्ट पोस्ट को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्वीट करना नहीं भूलते. उनका पोस्ट बेहद ही खास होता है, जिसे हर कोई देखना चाहता है.

 

Anand Mahindra ने शेयर की छोटी बच्ची की तस्वीर तो लोगों ने पूछा- आपने कितनी पढ़ाई की है? फिर मिला ऐसा जवाब

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Businessman Anand Mahindra) के ट्विटर पोस्ट अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ध्यान आकर्षित करते हैं. वह अपने फॉलोअर्स के साथ मजाकिया वन-लाइनर्स और इम्पॉर्टेंट लाइफ लेसन शेयर करते रहते हैं. लेकिन सोमवार को उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक यूजर को जवाब दिया जिसने उनकी योग्यता के बारे में पूछा और वह पोस्ट अब वायरल हो गया है.

आनंद महिंद्रा ने एक बच्ची की तस्वीर की शेयर

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोमवार को एक पहाड़ी इलाके के पास बैठी किताब में लीन होकर पढ़ाई करने वाली एक लड़की की तस्वीर पर कमेंट किया. फोटो को ट्विटर यूजर अभिषेक दुबे ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'आज मैं हिमाचल के स्टॉन (Staun) इलाके की ट्रिप पर था, इस छोटी बच्ची को अकेले बैठकर नोट्स लिखते हुए देखकर मैं हैरान था, किताबों में उसकी एकाग्रता को देखकर मुझे कितना आश्चर्य हुआ, मैं व्यक्त नहीं कर सकता. बेहद ही शानदार'

 

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल

लड़की के समर्पण से बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा प्रभावित हुए और उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, 'खूबसूरत तस्वीर, अभिषेक. यह मेरी #MondayMotivation है.' उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, लोगों ने इस तस्वीर को प्रेरणादायक होने की बात की, लेकिन एक यूजर ने मिस्टर महिंद्रा से सवाल कर दिया. विभव एसडी नाम के यूजर ने आनंद महिंद्रा से सवाल किया कि सर, क्या मैं आपकी योग्यता जान सकता हूं?

 

लोगों ने कुछ ऐसे दिए गजब रिएक्शन

67 साल के आंनद महिंद्रा ने एक ऐसा जवाब दिया जिसने इंटरनेट पर जीत हासिल कर ली. उन्होंने जवाब में लिखा, 'सच कहूं तो, मेरी उम्र में, किसी भी योग्यता की एकमात्र योग्यता अनुभव है.' शेयर किए जाने के बाद से मिस्टर महिंद्रा की पोस्ट को 5000 से अधिक लाइक्स मिले और 100 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'अनुभव किसी भी डिग्री से बड़ा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अनुभव अमूल्य है! उस डिग्री की तरह नहीं जो आजकल एक वस्तु बन गई है!'

यह भी पढ़ें: Noodles के फैन हैं तो भूलकर भी न देखें यह Video, वरना कभी नहीं खा पाएंगे दोबारा

यह भी पढ़ें: सोफे पर लेटा हुआ है एक जानवर, 10 सेकेंड में ढूंढने वाला कहलाएगा जीनियस

यह भी पढ़ें: नटखट दादी-नॉटी पोते की जबरदस्त जुगलबंदी, डांस देख वाहवाही करते नहीं थकेंगे आप

Trending news