दुकानदार ने 50 रुपये की थाली में दिया इतना सारा खाना, आनंद महिंद्रा को कहना पड़ गया ऐसा
Advertisement
trendingNow12403887

दुकानदार ने 50 रुपये की थाली में दिया इतना सारा खाना, आनंद महिंद्रा को कहना पड़ गया ऐसा

Anand Mahindra Post:  ऐसा ही एक विक्रेता ने हाल ही में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का ध्यान खींचा. उन्होंने इस दुकानदार का वीडियो अपने एक्स पर शेयर किया. आनंद महिंद्रा बहुत प्रभावित हुए क्योंकि दुकानदार सिर्फ ₹50 में भारतीय भोजन थाली बेच रहा था और उसमें बार-बार खाना भरवा सकते थे.

 

दुकानदार ने 50 रुपये की थाली में दिया इतना सारा खाना, आनंद महिंद्रा को कहना पड़ गया ऐसा

Anand Mahindra Viral Post: महंगाई बढ़ रही है, तो बाहर सस्ता और पेट भरने वाला खाना मिलना मुश्किल हो गया है. लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी ऐसे भोजन दुकानदार हैं जो सस्ते दाम पर अच्छा भारतीय खाना देते हैं. ऐसा ही एक विक्रेता ने हाल ही में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का ध्यान खींचा. उन्होंने इस दुकानदार का वीडियो अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) बहुत प्रभावित हुए क्योंकि दुकानदार सिर्फ ₹50 में भारतीय भोजन थाली बेच रहा था और उसमें बार-बार खाना भरवा सकते थे. महिंद्रा ने लिखा, "इस आदमी को देश का मुद्रास्फीति विरोधी जार (anti-inflation Tsar) बनाना चाहिए."

चोर चोरी करना ही भूल गया जब उसने घर में देखी अनोखी चीज, लोग बोले- क्या चोर बनेगा रे तू?

दुकानदार बेच रहा 50 रुपये में भरपूर थाली

वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक फूड इंफ्लुएंसर दुकानदार से पूछ रहा है कि 50 रुपये की थाल में क्या-क्या परोसेंगे? इसके बाद दुकानदार ने प्लेट में इतना सारा खाना दे दिया कि कोई सोच भी नहीं सकता. साथ ही उसने कहा कि और भी चाहिए तो वो और भी ले सकता है. वीडियो में, दुकानदार को ₹50 का 'दिल खुश' थाली बेचते देखा जा सकता है जिसमें दाल मखनी, शाही पनीर, बूंदी रायता, सलाद, चटनी और दो बड़े बटर नान शामिल हैं. दुकानदार कहता है- अपने सब्जी को दो बार, चार बार, छह बार या दस बार फिर से भरवाएं, हम नहीं कहेंगे नहीं और कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं होगा.

 

 

Knowledge News: भारत के इस गांव में जूते-चप्पल पहनना है बैन, अगर पहना तो मच सकती है तबाही!

वीडियो पर लोगों ने दी कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया

एक व्यूअर ने लिखा, "@zomato, कृपया इस होटल और इस आदमी को ढूंढें." एक अन्य ने कहा, "एक बढ़िया दुकानदार को केवल प्रॉफिट कमाने की नहीं पड़ी रहती है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें समाज में अपना योगदान देने में अधिक संतुष्टि मिलती है." एक खाने के शौकीन ने कहा, "मेरे शहर में हमें इस तरह के अधिक सज्जनों की आवश्यकता है. मुझे इसके लिए कम से कम 500 का भुगतान करना होगा." इस वीडियो को शेयर करने के लिए आनंद महिंद्रा की सराहना करते हुए एक ने कहा, "वाह, छोटे लोगों के सभी अच्छे, प्रेरक सामान को देखने का आपका तरीका वास्तव में बहुत अच्छा है."

Trending news