शादी के कार्ड पर छपवाया 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा, दूल्हे ने बताया क्यों लिखा ये स्लोगन
Advertisement
trendingNow12511889

शादी के कार्ड पर छपवाया 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा, दूल्हे ने बताया क्यों लिखा ये स्लोगन

Bhavnagar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा 'बंटोगो तो कटोगे' अब तक सियासी गलियारों में चर्चा विषय बना हुआ था लेकिन अब यह पारिवारिक माहौल में दाखिल हो गया है. दरअसल गुजरात में एक परिवार ने शादी के कार्ड पर यह नारा छपवाया है. 

शादी के कार्ड पर छपवाया 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा, दूल्हे ने बताया क्यों लिखा ये स्लोगन

Bantoge To Katoge: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक चुनावी सभा के दौरान 'बंटोगे तो कटोगो' का नारा दिया था. इस पर एक तरफ जहां सियासत तेज है वहीं दूसरी तरफ लोग इस नारे को जगह-जगह लिखवा रहे हैं. हैरानी तब हुई जब यह नारा एक शादी कार्ड पर देखने को मिला.  अब योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाला नारा शादी के कार्ड पर भी छपने लगा है. यानी आप कह सकते हैं कि अब बंटेंगे तो कटेंगे वाला शुभ विवाह शुरू हो चुका है. शादी के इस कार्ड पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी की तस्वीर भी लगाई गई है.

रामलला के साथ मोदी-योगी की तस्वीर:

शादी के इस कार्ड में छपा एक-एक शब्द गुजराती में हैं लेकिन हिंदी में एक ही नारा लिखा है 'बटेंगे तो कटेंगे'. जिसके ठीक नीचे रामलला की तस्वीर के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी हाथ जोड़े खड़े दिखे. अब जब मोदी-योगी की तस्वीर और स्लोगन के साथ शादी के कार्ड लोगों के घर तक पहुंचे तो वो भी हैरान हो गए. कुछ तो बड़े गौर से इस रोचक इनविटेशन को पढ़ते नजर आए. परिवार का कहना है कि हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए कार्ड पर 'बंटोगे तो कटोगे ' का नारा लिखा गया है.

यह भी पढ़ें: कहां लिखा है लोफरों और गुंडों को राजनीति करनी चाहिए... खरगे के भगवाधारी तंज पर भड़के रामभद्राचार्य

दूल्हे ने क्या कहा?

इसको लेकर दूल्हे का कहना है कि मोदी-योगी की तस्वीर के साथ 'बंटोगे तो कटोगे' संदेश छपवाने के पीछे एक ही मकसद है. उन्होंने बताया कि वो देश में संदेश देना चाहते हैं. पीएम मोदी और योगी का जो सपना है वो साकार हो और समाज में जागरूकता आए इसलिए ये स्लोगन लिखवाया गया है. शादी 23 नवंबर को भावनगर में होने वाली है और इस कार्ड को करीब-करीब रिश्तेदारों के बीच बांटा जा चुका है. यहां तक कि भगवान को भी चढ़ाया गया.

क्या कहा था सीएम योगी ने?

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड चुनाव के तहत एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था जातियों में ना बंटे, अपनी ताकत का एहसास कराएं. कुछ लोग आपको जातियों के नाम पर बांटेंगे. कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां यही करती हैं. सीएम योगी ने आगे कहा कि एक दिन ये लोग आपके घर के अंदर घंटी और शंखनाद भी नहीं बजने देंगे. सीएम योगी ने कहा कि इसलिए एक रहिए नेक रहिए, इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Trending news