Bride Dance Video: दूल्हे के स्वागत में सड़क पर नाची दुल्हन, देखते रह गए बाराती
Advertisement
trendingNow1970300

Bride Dance Video: दूल्हे के स्वागत में सड़क पर नाची दुल्हन, देखते रह गए बाराती

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक वेडिंग वीडियो (Wedding Video) वायरल हो रहा है (Viral Video). इस वीडियो में दूल्हे के स्वागत में दुल्हन मस्त होकर डांस करते हुए नजर आ रही है (Bride Dance Video).

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: आज-कल शादियों के ट्रेंड (Wedding Trend) में काफी बदलाव आया है. अब दुल्हनें पहले की तरह शर्माती-सकुचाती हुई सी नहीं रहती हैं. वे अपनी शादी के हर पल को खूब एंजॉय करती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो (Bride Groom Video) खूब वायरल होते हैं (Viral Video). कुछ वीडियो रिश्ते की नई कहानी बयां करते हैं तो कुछ बहुत फनी (Funny Video) होते हैं. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दुल्हन डांस करते हुए नजर आ रही है (Bride Dance Video).

  1. दूल्हे के स्वागत में हुआ डांस
  2. सड़क पर बारातियों के साथ नाची दुल्हन
  3. वायरल हुआ डांस वीडियो

दुल्हन ने किया बारात के साथ डांस

आमतौर पर बाराती अपने डांस (Baraati Dance) के लिए मशहूर होते हैं. दुल्हन के घर या वेडिंग वेन्यू (Wedding Venue) तक पहुंचते वक्त दूल्हे और उसके दोस्त-घरवाले बारात में मजेदार डांस करते हुए नजर आते हैं. लेकिन इस वीडियो (Bride Dance Video) में कुछ अलग बात है. इसमें दूल्हे का वेलकम करने के लिए दुल्हन डांस कर रही है. बारातियों के साथ ही दुल्हन भी सड़क पर मस्त होकर डांस करने में बिजी है.

बारातियों ने भी लगाए ठुमके

होने वाली भाभी को डांस करते हुए देखकर भला देवर (Devar Bhabhi Dance Video) कहां रुकने वाले थे. उन्होंने भी दुल्हन का साथ देने के लिए वहीं सड़क पर ठुमके लगाने शुरू कर दिए. वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दुल्हन बुलेट बंदी (Bullet Bandi) गाने पर डांस कर रही है. उसका यह मस्त अंदाज हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर आईएएस ऑफिसर पी नाराहारी ने शेयर किया है.

यह भी पढ़ें- दुल्हन से मिलने के लिए बेकरार था दूल्हा, इस बहाने से पहुंचा कमरे के अंदर

दूल्हे को जिंदगी में पाकर खुश हुई दुल्हन

इस वीडियो (Bride Dance Video) को देखकर दुल्हन की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. वो अपने दूल्हे को अपनी जिंदगी का खास हिस्सा बनाकर काफी उत्साहित है. दुल्हन के डांस की जमकर तारीफ हो रही है.

ऐसे वेडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news