Trending Photos
नई दिल्ली: आज-कल शादियों के ट्रेंड (Wedding Trend) में काफी बदलाव आया है. अब दुल्हनें पहले की तरह शर्माती-सकुचाती हुई सी नहीं रहती हैं. वे अपनी शादी के हर पल को खूब एंजॉय करती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो (Bride Groom Video) खूब वायरल होते हैं (Viral Video). कुछ वीडियो रिश्ते की नई कहानी बयां करते हैं तो कुछ बहुत फनी (Funny Video) होते हैं. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दुल्हन डांस करते हुए नजर आ रही है (Bride Dance Video).
आमतौर पर बाराती अपने डांस (Baraati Dance) के लिए मशहूर होते हैं. दुल्हन के घर या वेडिंग वेन्यू (Wedding Venue) तक पहुंचते वक्त दूल्हे और उसके दोस्त-घरवाले बारात में मजेदार डांस करते हुए नजर आते हैं. लेकिन इस वीडियो (Bride Dance Video) में कुछ अलग बात है. इसमें दूल्हे का वेलकम करने के लिए दुल्हन डांस कर रही है. बारातियों के साथ ही दुल्हन भी सड़क पर मस्त होकर डांस करने में बिजी है.
This bride has truly danced for the groom. She is so happy welcoming him into her life. #truelove Wants to ride on his #Bulletbandi Lovely lyrics and song by @MohanaBhogaraju pic.twitter.com/lV4kdGPplm
— P Narahari IAS (@pnarahari) August 17, 2021
होने वाली भाभी को डांस करते हुए देखकर भला देवर (Devar Bhabhi Dance Video) कहां रुकने वाले थे. उन्होंने भी दुल्हन का साथ देने के लिए वहीं सड़क पर ठुमके लगाने शुरू कर दिए. वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दुल्हन बुलेट बंदी (Bullet Bandi) गाने पर डांस कर रही है. उसका यह मस्त अंदाज हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर आईएएस ऑफिसर पी नाराहारी ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें- दुल्हन से मिलने के लिए बेकरार था दूल्हा, इस बहाने से पहुंचा कमरे के अंदर
इस वीडियो (Bride Dance Video) को देखकर दुल्हन की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. वो अपने दूल्हे को अपनी जिंदगी का खास हिस्सा बनाकर काफी उत्साहित है. दुल्हन के डांस की जमकर तारीफ हो रही है.