फूट-फूटकर रोने लगा भाई, जब बहन ने Video Call पर ही बता डाला अपना सबसे बड़ा सीक्रेट
Advertisement
trendingNow12467369

फूट-फूटकर रोने लगा भाई, जब बहन ने Video Call पर ही बता डाला अपना सबसे बड़ा सीक्रेट

Brother Sister Viral Video: एक शख्स, जो अपनी बहन के साथ वीडियो कॉल पर था, उसे अब तक का सबसे अच्छा सरप्राइज मिला. उसे जैसे ही बहन द्वारा जानकारी मिली तो वह अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सका. एक भाई के लिए बहन द्वारा दिया गया सरप्राइज इतना बड़ा था कि अपने आंख से आंसू को रोक नहीं सका.

 

फूट-फूटकर रोने लगा भाई, जब बहन ने Video Call पर ही बता डाला अपना सबसे बड़ा सीक्रेट

Brother Sister Emotional Video: एक शख्स, जो अपनी बहन के साथ वीडियो कॉल पर था, उसे अब तक का सबसे अच्छा सरप्राइज मिला. उसे जैसे ही बहन द्वारा जानकारी मिली तो वह अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सका. एक भाई के लिए बहन द्वारा दिया गया सरप्राइज इतना बड़ा था कि अपने आंख से आंसू को रोक नहीं सका. फूट-फूटकर रोने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं कि आखिर वीडियो कॉल पर क्या बात हुई.

यह भी पढ़ें: Ratan Tata के पड़ोसी ने बताया ऐसा किस्सा जिसे कभी किसी ने भी नहीं सुना होगा, सड़क पर चलते-चलते वह...

शख्स की बहन ने वीडियो में उससे क्या कहा, इस बारे में जानने के लिए आपको पूरा वीडियो देखना पड़ेगा. उसकी बहन ने खुलासा किया कि वह गर्भवती थी और वह जल्द ही चाचा बनने वाला है. यह खुशखबरी सुनकर भाई तुरंत ही इमोशनल हो जाता है और फूट-फूटकर रोने लगता है. उनकी पूरी वीडियो बातचीत रिकॉर्ड की गई और ऑनलाइन साझा की गई. गुडन्यूज मूवमेंट ने बाद में इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया.

वीडियो में भाई और बहन की जोड़ी को वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है और फिर वह पल आता है जब वह अपने बड़े भाई को सबसे बड़ी खबर बताती है. वह अपनी भतीजी या भतीजे के आने की खबर सुनकर इतना खुश हुआ कि उसके आंसू छलक पड़े. यह इतना खूबसूरत पल था जब उन्होंने एक वीडियो कॉल पर इस खबर का जश्न मनाया. अपने बड़े भाई को इस खबर से चौंका दिया कि वह चाचा बनने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 28 साल का ये लड़का, जिसने रतन टाटा के कंधे पर हाथ रखकर खिंचवाई हैं कई फोटो; जानें कौन है ये

नेटिजन्स को यह इमोशनल वीडियो बहुत पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, 'जब मुझे पता चला था कि मैं चाचा बनने वाला हूं तो मैं बेहद खुश हो गया, लेकिन जब मैंने उस छोटे से बच्चे को गोद में लिया, तो मैं फफक-फफक कर रो पड़ा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब तक की सबसे गहरी खुशी मैंने महसूस की है.'

Trending news