Caucasian Shepherd: देश का सबसे महंगा कुत्ता, इसकी खासियत सुनेंगे तो आपका भी देखने का मन करेगा!
topStories1hindi1550536

Caucasian Shepherd: देश का सबसे महंगा कुत्ता, इसकी खासियत सुनेंगे तो आपका भी देखने का मन करेगा!

Dog In Bengaluru: इस कुत्ते के मालिक को कुत्ते पालने का शौक है और उसने बीस करोड़ रुपए लगाकर कुछ दिन पहले यह दुर्लभ कुत्ता खरीदा है. कोकेशियन शेफर्ड ब्रीड का यह कुत्ता पिछले काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी खासियत भी कमाल की हैं.

Caucasian Shepherd: देश का सबसे महंगा कुत्ता, इसकी खासियत सुनेंगे तो आपका भी देखने का मन करेगा!

Caucasian Shepherd Dog Of 20 Crore: देश और दुनिया में पालतू जानवरों के शौकीन लोग अपने पास कई नस्ल के जानवर रखते हैं. चाहे वह कुत्ता हो या चाहे बिल्ली हो या कोई और जानवर हो. इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु का एक शख्स काफी चर्चा में है. उसने कुछ दिन पहले ही बीस करोड़ खर्च करके एक अनोखे कुत्ते को खरीदा था. इस कुत्ते की लाइफस्टाइल इतनी लग्जरीफुल है कि इसके देखरेदख में रोजाना इतना पैसा लग जाता है जितना किसी की सैलरी हो सकती है.


लाइव टीवी

Trending news