Drink Appeal: चौंकाने वाली बात यह है कि ये पोस्टर लंबे समय से इस रेस्त्रां में लगा हुआ था. हाल ही में एक कस्टमर जब वहां पहुंचा तो यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. आरोप है कि रेस्तरां ने महिलाओं को शराब बेचने के लिए महिला-विरोधी नारा प्रदर्शित किया है और पोस्टर के ऑनलाइन वायरल होते ही बवाल मच गया.
Trending Photos
Chinese Restaurant: दुनिया भर के तमाम होटल या रेस्तरां में अच्छे खाने और अच्छे ड्रिंक के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. कई बार रेस्तरां या होटल अपनी टैगलाइन भी बनाते हैं. वे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पोस्टर भी लगवा देते हैं. इसी बीच चीन का एक रेस्तरां हाल ही में चाइनीज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस रेस्तरां पर आरोप है कि इसने महिलाओं का अपमान किया है और एक बहुत ही विवादित टैगलाइन लिखी हुई है. इसके बाद इस रेस्तरां द्वारा इस पोस्टर को हटाना पड़ गया.
'खुद को नशे में धुत करो'
दरअसल, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह रेस्तरां उत्तर-पश्चिमी चीन के शानक्सी प्रांत में स्थित है. यहां एक महिला का पोस्टर लगाया गया है जिसकी पीठ दिखाई गई है और उसे बिकनी जैसे दिखने वाले कपड़ों में दिखाया गया है. इतना ही नहीं इस पोस्टर में चाइनीज भाषा में एक टैगलाइन भी लिखी गई जिसमें लिखा गया है कि 'उन्हें एक मौका देने के लिए खुद को नशे में धुत करो'
महिला-विरोधी नारा प्रदर्शित किया?
इसी बीच हाल ही में ग्राहकों का एक ग्रुप पहुंचा तो उसने इस पोस्टर और टैगलाइन पर आपत्ति जताई. इस पोस्टर को कुछ ग्राहकों द्वारा सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया गया और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस पोस्टर से असहमति जताते हुए लिखा कि इसमें महिलाओं पर विवादित चीजें लिखी गई हैं. आरोप है कि रेस्तरां ने महिलाओं को शराब बेचने के लिए महिला-विरोधी नारा प्रदर्शित किया है. पोस्टर के ऑनलाइन वायरल होते ही बवाल मच गया.
यह नारा सिर्फ एक 'मजाक'
हालांकि इस रेस्त्रां की तरफ से तो कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन रेस्तरां में काम करने वाली एक महिला ने जरूर इस पर प्रतिक्रिया दी है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की इस रिपोर्ट में जिक्र है कि यहां 20 साल से काम कर रही एक महिला ने कहा कि यह नारा सिर्फ एक 'मजाक' था और यह पोस्टर कई सालों से वहां लगाया हुआ था. इससे पहले इसकी कभी आलोचना नहीं की गई थी.
लोगों ने अभियान छेड़ दिया
महिला ने यह भी बताया कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसके बारे में कैसा सोचते हैं. आपको इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. फिलहाल चाइनीज सोशल मीडिया पर इस पोस्टर ने चीन में सेक्सिज्म पर एक सार्वजनिक बहस छेड़ दी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस रेस्तरां के स्लोगन के खिलाफ कुछ लोगों ने अभियान भी छेड़ दिया.