Janmashtami: जन्माष्टमी पर दही-हांडी फोड़ने में 'गोविंदा' के छूटे पसीने, मटकी बनाने वाले कुम्हार को ढूंढ रहे लोग
Advertisement
trendingNow11312464

Janmashtami: जन्माष्टमी पर दही-हांडी फोड़ने में 'गोविंदा' के छूटे पसीने, मटकी बनाने वाले कुम्हार को ढूंढ रहे लोग

Lord Krishna: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई जगह दही-हांडी फोड़ी जाती है. लेकिन ये दही-हांडी (Dahi Handi) जरा लीग से हटकर साबित हुई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जोर-शोर से वायरल हो रहा है और लोगों को हंसा रहा है. 

Janmashtami: जन्माष्टमी पर दही-हांडी फोड़ने में 'गोविंदा' के छूटे पसीने, मटकी बनाने वाले कुम्हार को ढूंढ रहे लोग

Social Media Viral: भारत में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है. ऐसे में भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के जन्मदिन पर दही-हांडी का वीडियो वायरल हो रहा है. एक तरफ जहां भारत में ढेर सारे त्योहार मनाए जाते हैं तो वहीं बहुत से लोग इन त्योहारों (Festivals) में खुशी मनाने के लिए अलग-अलग चीजें करना पसंद करते हैं. जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के त्योहार पर खुशियां मनाने के लिए दही-हांडी प्रतिस्पर्धा खेली जाती है. 

दही-हांडी को फोड़ने के लिए लगा दिया जोर

इस वीडियो में आप एक शख्स को बाकी लोगों के ऊपर चढ़कर मटकी (Pitcher) को फोड़ने की कोशिश करते हुए देख सकते हैं. लेकिन जब इस शख्स से मटकी नहीं फूटी तो इसकी मदद (Help) करने के लिए एक और व्यक्ति आगे आया. उसके बाद जो हुआ, उसे देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे. पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...

दही की हांडी टूटने को तैयार नहीं

मटकी को फोड़ने के लिए ये शख्स कई बार नारियल (Coconut) से मटकी पर वार करता है लेकिन मटकी फूटने का नाम ही नहीं लेती. इस वीडियो को देखकर लोग खुद को प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पा रहे हैं. लाख कोशिशों के बाद भी दही की हांडी नहीं फूटती है. इस वीडियो को देखकर बहुत से लोगों की हंसी (Laugh Out Loud) नहीं रुक पा रही है इसलिए ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

वीडियो ने किया एंटरटेन

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है. आपको बता दें कि इसे अब तक 13 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं महज 30 सेकेंड के इस वीडियो को कई लोगों ने लाइक और रीट्वीट भी किया है. कमेंट सेक्शन (Comment Section) में लोग मजेदार रिएक्शन्स देते नजर आए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news