पापा के ही ऑफिस में अफसर बनकर पहुंची बेटी, रिटायरमेंट के दिन ही ली उन्हीं की जगह; किया ऐसा वेलकम
Advertisement
trendingNow11749074

पापा के ही ऑफिस में अफसर बनकर पहुंची बेटी, रिटायरमेंट के दिन ही ली उन्हीं की जगह; किया ऐसा वेलकम

Police Officer Daughter: पिता द्वारा अपनी जिम्मेदारियां अपनी बेटी वर्षा को सौंपने और अपना पद संभालने के लिए उसका स्वागत करने के इमोशनल पल ने इंटरनेट पर यूजर्स के आंसू बहा दिए. 

पापा के ही ऑफिस में अफसर बनकर पहुंची बेटी, रिटायरमेंट के दिन ही ली उन्हीं की जगह; किया ऐसा वेलकम

Retiring Police Sub-Inspector Welcomes Daughter: कर्नाटक में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली. यह मामला राज्य के मांड्या की है, जहां केंद्रीय पुलिस स्टेशन में पुलिस सब-इंस्पेक्टर के रूप में उनका पद संभालने पर एक गौरवान्वित पिता ने अपनी बेटी का फूलों के गुलदस्ते के साथ स्वागत किया. पिता द्वारा अपनी जिम्मेदारियां अपनी बेटी वर्षा को सौंपने और अपना पद संभालने के लिए उसका स्वागत करने के इमोशनल पल ने इंटरनेट पर यूजर्स के आंसू बहा दिए. लोगों ने जब इस बारे में सुना तो वह बेहद ही इमोशनल हो गए. वेंकटेश उस समय बहुत खुश और गौरवान्वित थे जब उनकी बेटी ने उनकी जिम्मेदारी संभाली.

बेटी ने उसी जगह ली सर्विस, जहां पिता की थी पोस्टिंग

वेंकटेश कर्नाटक के मांड्या में सेंट्रल पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. उन्होंने वहां 16 वर्षों तक सेवा की और उन्हें रिटायर्ड होना था. दिलचस्प बात यह है कि उनकी जगह उनकी बेटी वर्षा ने ले ली, जिसने पिछले साल पीएसआई परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था. अब पिता-पुत्री की जोड़ी की तस्वीर इंटरनेट पर पॉवर ऑफ ट्रांजिशन से प्रभावित है और एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक ट्रांजिशन को उजागर कर रही है.

पिता और बेटी दोनों की जमकर हो रही वाहवाही

अपने पिता से प्रोत्साहित होकर वर्षा ने पुलिस विभाग में शामिल होने का फैसला किया और 2022 बैच में पीएसआई परीक्षा उत्तीर्ण की. जैसा कि भाग्य को मंजूर था, वर्षा को उसी स्टेशन पर ड्यूटी सौंपी गई जहां उसके पिता सर्विस करते थे. जैसे ही वर्षा ने अपने पिता की भूमिका में कदम रखा, पुलिस स्टेशन पिता और बेटी दोनों के लिए प्रत्याशा और प्रशंसा से गूंज उठा.

Trending news