Deer: घर के रूम में घुस गया जंगली हिरण, पकड़ने में वन विभाग की टीम के पसीने छूट गए
topStories1hindi1547932

Deer: घर के रूम में घुस गया जंगली हिरण, पकड़ने में वन विभाग की टीम के पसीने छूट गए

Katni: इस हिरण को रेस्क्यू करने का एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि वहां आसपास लोगों की भीड़ जमा है. इस हिरण को वन विभाग के कर्मचारी एक मजबूत जाल में पकड़े हुए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट किया गया जमकर वायरल हो गया.

Deer: घर के रूम में घुस गया जंगली हिरण, पकड़ने में वन विभाग की टीम के पसीने छूट गए

Deer Rescued By Forest Team: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसके चलते एक नई बहस छिड़ गई है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक हिरण को जंगल से नहीं बल्कि घर के कमरे से पकड़ा गया है. वह एक घर के कमरे में घुस गया और वहां जाकर खड़ा हो गया था. यह हिरण रास्ता भूल कर वहां पहुंच गया था.


लाइव टीवी

Trending news