जिंदगी भर पी इतनी शराब की जाने वाली थी जान, बचाने के लिए डॉक्टर्स ने दवा के बजाए पिलाई बीयर और फिर...
topStories1hindi491716

जिंदगी भर पी इतनी शराब की जाने वाली थी जान, बचाने के लिए डॉक्टर्स ने दवा के बजाए पिलाई बीयर और फिर...

डॉक्टर्स का कहना था कि शराब के चलते वैन के खून में मेथेनॉल की मात्रा सामान्य से 1,119 फीसदी ज्यादा थी.

जिंदगी भर पी इतनी शराब की जाने वाली थी जान, बचाने के लिए डॉक्टर्स ने दवा के बजाए पिलाई बीयर और फिर...

नई दिल्लीः आपने बड़े-बुजुर्गों को कहते तो सुना ही होगा कि लोहे को लोहा ही काटता है या फिर यह भी सुना होगा कि जहर को जहर काटता है, लेकिन क्या कभी यह कहते सुना है कि अगर कोई व्यक्ति शराब से मर रहा है तो उसे शराब ही काटती है. नहीं न, लेकिन वियतनाम में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां शराब पीने की वजह से एक शख्स की हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी जान पर बन आई. ऐसे में डॉक्टर्स ने जब इस शख्स की कंडीशन देखी तो उन्होंने उसे दवा के बजाय बीयर की बोतल्स चढ़ाई और उसकी जान बच गई.


लाइव टीवी

Trending news