Funny Video: पत्नी के साथ चीटिंग कर रहा था शख्स, बचने के लिए किया इतने बड़े रिस्क का सामना
Advertisement
trendingNow1969107

Funny Video: पत्नी के साथ चीटिंग कर रहा था शख्स, बचने के लिए किया इतने बड़े रिस्क का सामना

सोशल मीडिया (Social Media) पर 'पति, पत्नी और वो' (Pati, Patni Aur Woh) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Husband Wife Video) में पति अच्छी किस्मत होने के कारण इतनी बड़ी मुसीबत से बच पाया.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर कपल वीडियो (Couple Video) काफी ट्रेंड करते हैं. हाल ही में 'पति, पत्नी और वो' (Pati, Patni Aur Woh) का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) अपलोड किया गया है. इस वीडियो (Viral Video) को देखकर कुछ लोगों को हंसी आएगी तो कुछ घबरा भी सकते हैं. वहीं, कुछ लोग शख्स की किस्मत की तारीफ करते नहीं थकेंगे. यह वीडियो (Husband Wife Video) काफी वायरल हो रहा है.

  1. पत्नी को धोखा दे रहा था शख्स
  2. कार की पिछली सीट पर बैठी थी लड़की
  3. वायरल हुआ मजेदार वीडियो

पत्नी के लिए खोला कार का दरवाजा

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक कपल वीडियो (Couple Video) जबरदस्त वायरल हो रहा है. यह वीडियो (Husband Wife Video) किसी के घर के बाहर शूट किया गया है. इसमें पति कार का दरवाजा खोलकर खड़ा हुआ है. उसकी पत्नी आती है और आगे की सीट पर बैठ जाती है. लेकिन तभी वीडियो में एक ट्विस्ट आ जाता है. यह ट्विस्ट किसी हॉरर से कम नहीं है. अगर शख्स पकड़ा जाता तो उसकी पिटाई तय थी.

पीछे से निकली दूसरी लड़की

जितनी देर में पत्नी आगे वाली सीट पर बैठी, उतने में पीछे वाली सीट का दरवाजा खोलकर एक लड़की बाहर आ गई. पत्नी की नजर पड़ने से पहले वो वहां से रफूचक्कर हो गई. जल्दबाजी में उसका फुटवियर (Footwear) वहीं छूट गया था. शख्स ने उठाकर उसकी तरफ फेंक दिया ताकि उसके वहां होने का कोई सुबूत न बचे. कमाल की बात है कि आगे बैठी हुई महिला को इस घटनाक्रम की भनक तक नहीं लगी.

यह भी पढ़ें- शादी होते ही देवरों ने किया मजाक, भइया-भाभी को दे डाला ऐसा सरप्राइज गिफ्ट

बाल-बाल बचा शख्स

वीडियो (Viral Video) देखकर शख्स की हालत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. उसकी किस्मत और टाइमिंग अच्छी थी कि वह बच गया. आम जीवन में इस तरह के स्टंट (Stunt Video) करने से बचना ही बेहतर रहेगा.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news